Hindi

Iran Israel War: इजराइल पर ईरान के हमले की 10 सबसे बड़ी अपडेट्स

Hindi

1

यूएन में ईरान के स्थायी सदस्य ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव को पत्र लिख इजरायल पर एयर स्ट्राइक की जानकारी दी। UN चार्टर के आर्टिकल 51 का हवाला देकर आत्मरक्षा का कदम बताया।

Image credits: Getty
Hindi

2

इजराइल पर ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी है। इजरायली हवाई सीमा में घुसने से पहले ही इनमें से ज्यादातर इंटरसेप्‍ट कर निष्क्रिय कर दी गई हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

3

ईरान की एयर स्‍ट्राइक के बाद इजराइल ही नहीं पूरी दुनिया में हलचल तेज है। इजराइल ने इसका सही बदला लेने का ऐलान किया है।

Image credits: Social media
Hindi

4

अमेरिकी और ब्रिटिश एयरफोर्स ईरानी हमले से इजरायल को बचाने के लिए एक्टिव हो गई हैं। ईरानी हमले को रोकने की मुहिम तेज कर दी गई हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

5

इजरायल के सहयोगी पश्चिमी देशों और संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव ने ईरान के इस हमले की निंदा करते हुए, इसे तुरंत रोकने को कहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

6

अमेरिका इजराइल को सपोर्ट करने मैदान में आ गया है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन पहले ही ईरान को हमला न करने की चेतावनी दे चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

7

साउथ इजरायल में सैन्‍य ठिकाने को हल्का-फुल्का नुकसान होन की खबर है। इजरायल की मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम भी सक्रिय हो गई हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

8

ईरानी हमले में अभी तक इजरायल में किसी मौत की सूचना नहीं है। अभी डिटेल्स में रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

9

ईरान के एयर स्‍ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया क्षेत्र के सभी देशों ने अपने-अपने एयरस्‍पेस बंद कर दिए हैं। एयर डिफेंस सिस्‍टम हाई अलर्ट पर हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

10

इजरायल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की अपील की है। रविवार 14 अप्रैल यानी आज ही यह बैठक होने की खबर है।

Image credits: Twitter

जानें ईरान-इजरायल में कौन है अधिक ताकतवर, जंग हुई तो किसकी तबाही तय

इजराइल-ईरान कतई न जाएं लोग, भारत समेत इन 5 देशों ने जारी की एडवाइजरी

Israel को मिला इस मुस्लिम देश का साथ, बदले में क्या दे रहे नेतन्याहू

अब भिखारियों से तौबा कर रहा पाकिस्तान, हो गए इतने कि बस जाए 1 अलग शहर