क्या है ईरान की सबसे बड़ी कमजोरी, जो इजराइल के आगे उसे टिकने नहीं देगी
World news Apr 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
ईरान के पास कितने खतरनाक हथियार
ईरान के पास सबसे खतरनाक हथियार बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। मिडिल-ईस्ट में वह इकलौता ऐसा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा ये मिसाइले हैं, जो तमाम पश्चिमी देशों की चिंता की वजह हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान कहां से लाता है हथियार
ईरान पर पश्चिमी देशों ने कड़े प्रतिबंध लगाए, जिसकी वजह से वह टैंक और फाइटर जेट डेवलप नहीं कर पाया है। वह मिसाइल से लेकर ड्रोन जैसे हथियारों का बड़ा हिस्सा खुद बनाता है।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान को कौन-कौन से देश देते हैं हथियार
उत्तर कोरिया, चीन, रूस पर ईरान को चोरी-छिपे हथियार देने का आरोप लगता है। आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार, उसकी ज्यादातर मिसाइल प्रोग्राम उत्तर कोरिया, रूस डिजाइन बेस्ड हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है
मिडिल ईस्ट में ईरान के पास सबसे बड़ी सेना है। उसने तमाम हथियार भी बनाए लेकिन उसके पास इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में ज्यादा ट्रेंड सैनिक नहीं हैं, जो उसकी कमजोरी है।
Image credits: Twitter
Hindi
ईरान की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ईरानी सेना की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी उसका एयरफोर्स है, जो इजराइल के आगे कहीं नहीं टिकता है। ईरान के पास जो एयरक्राफ्ट हैं, उनमें ज्यादातर 1941-1979 के हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
ईरान के पास सही एयरक्राफ्ट नहीं
जानकारों का कहना है, ईरान के कई विमान सही तरह चलते नहीं,क्योंकि उनके स्पेयर पार्ट्स ही नहीं मिलते हैं। आखिरी बार उसने 1990 दशक में रूस से कुछ एयरक्राफ्ट खरीदे, जो ऑपरेशनल नहीं हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
ईरान के पास नंबर लेकिन इजराइल आगे
विशेषज्ञों का कहना है, ईरान के टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां काफी पुरानी हैं। उसके पास सैनिक नंबर भले ही ज्यादा हैं लेकिन टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस के फ्रंट पर इजराइल बहुत ज्यादा आगे है।