Hindi

क्या है ईरान की सबसे बड़ी कमजोरी, जो इजराइल के आगे उसे टिकने नहीं देगी

Hindi

ईरान के पास कितने खतरनाक हथियार

ईरान के पास सबसे खतरनाक हथियार बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। मिडिल-ईस्ट में वह इकलौता ऐसा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा ये मिसाइले हैं, जो तमाम पश्चिमी देशों की चिंता की वजह हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान कहां से लाता है हथियार

ईरान पर पश्चिमी देशों ने कड़े प्रतिबंध लगाए, जिसकी वजह से वह टैंक और फाइटर जेट डेवलप नहीं कर पाया है। वह मिसाइल से लेकर ड्रोन जैसे हथियारों का बड़ा हिस्सा खुद बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान को कौन-कौन से देश देते हैं हथियार

उत्तर कोरिया, चीन, रूस पर ईरान को चोरी-छिपे हथियार देने का आरोप लगता है। आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार, उसकी ज्यादातर मिसाइल प्रोग्राम उत्तर कोरिया, रूस डिजाइन बेस्ड हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है

मिडिल ईस्ट में ईरान के पास सबसे बड़ी सेना है। उसने तमाम हथियार भी बनाए लेकिन उसके पास इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में ज्यादा ट्रेंड सैनिक नहीं हैं, जो उसकी कमजोरी है।

Image credits: Twitter
Hindi

ईरान की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी

एक्सपर्ट्स के अनुसार, ईरानी सेना की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी उसका एयरफोर्स है, जो इजराइल के आगे कहीं नहीं टिकता है। ईरान के पास जो एयरक्राफ्ट हैं, उनमें ज्यादातर 1941-1979 के हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ईरान के पास सही एयरक्राफ्ट नहीं

जानकारों का कहना है, ईरान के कई विमान सही तरह चलते नहीं,क्योंकि उनके स्पेयर पार्ट्स ही नहीं मिलते हैं। आखिरी बार उसने 1990 दशक में रूस से कुछ एयरक्राफ्ट खरीदे, जो ऑपरेशनल नहीं हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ईरान के पास नंबर लेकिन इजराइल आगे

विशेषज्ञों का कहना है, ईरान के टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां काफी पुरानी हैं। उसके पास सैनिक नंबर भले ही ज्यादा हैं लेकिन टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस के फ्रंट पर इजराइल बहुत ज्यादा आगे है।

Image credits: social media

Iran Israel War: इजराइल पर ईरान के हमले की 10 सबसे बड़ी अपडेट्स

जानें ईरान-इजरायल में कौन है अधिक ताकतवर, जंग हुई तो किसकी तबाही तय

इजराइल-ईरान कतई न जाएं लोग, भारत समेत इन 5 देशों ने जारी की एडवाइजरी

Israel को मिला इस मुस्लिम देश का साथ, बदले में क्या दे रहे नेतन्याहू