Hindi

ईरान-इजराइल जंग में किसका साथ देगा भारत, जानें दोनों से कैसे रिश्ते?

Hindi

ईरान को जवाब देने की तैयारी कर चुका इजराइल

ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हो चुकी है। ईरान द्वारा इजराइल पर 300 मिसाइलें दागने के बाद अब इजराइल उसे करारा जवाब देने की तैयारी कर चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

इजराइल-ईरान जंग में आखिर किसका साथ देगा भारत?

इसी बीच, सबसे बड़ा सवाल ये है कि इजराइल-ईरान के युद्ध में आखिर भारत किसका साथ देगा। क्योंकि, भारत के दोनों ही देशों से अच्छे संबंध हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान और इजराइल दोनों के साथ ही भारत के करीबी संबंध

ईरान के साथ भारत की पुरानी दोस्ती होने के साथ ही दोनों देशों में कारोबार भी अच्छा है। वहीं, इजराइल वो देश है जो भारत को बड़ी मात्रा में हथियार देता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने आतंकवाद पर हमेशा दिया भारत का साथ

बता दें कि इजराइल हमेशा ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहा है। 2008 में जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था, तब भी इजरायल ने भारत का सपोर्ट किया था।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है भारत

वहीं, भारत ईरान से कच्चा तेल खरीदता है। भारत अपनी खपत का करीब 84% कच्चा तेल आयात करता है और इसमें में 10 फीसदी तेल ईरान से ही आता है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत हर साल ईरान से मंगाता है 86,000 करोड़ रुपये का तेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत हर साल करीब 86,082 करोड़ रुपये का कच्चा तेल ईरान से खरीदता है। वहीं, ईरान भारत से 24 हजार करोड़ रुपये का सामान खरीदता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान-इजराइल में हुई जंग तो क्या होगा भारत का रुख?

ऐसे में भारत दोनों ही देशों से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान-इजराइल जंग के हालातों में भारत अपने आप को तटस्थ रखना चाहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

दोनों में किसी 1 को चुनना ही पड़ा तो क्या होगा भारत का स्टैंड?

मतलब ये कि भारत न तो इजराइल का सपोर्ट करेगा और ना ही ईरान का। लेकिन फिर भी अगर दोनों में से किसी एक को चुनना ही पड़ा तो भारत उसे चुनेगा, जहां नुकसान कम हो।

Image credits: Getty

इजराइल का हिसाब बराबर करेगा अमेरिका? ईरान को यहां देगा चोट

खतरे में ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल किसी भी वक्त ले सकता है बदला

हजारों मिसाइल मारकर भी इजरायल को तबाह नहीं कर पाएगा ईरान, जानें वजह

इजराइल से ही नहीं इन देशों से भी ईरान की है कट्टर दुश्मनी, देखें लिस्ट