गाजा में इजराइल-हमास की जंग 6 महीने बाद भी जारी है। इस लड़ाई में कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इसी बीच, हमास के एक सीनियर लीडर खलील अल-हैय्या ने बड़ी बात कही है।
हमास के नेता खलील अल-हैय्या के मुताबिक, हम 5 साल के सीजफायर के लिए तैयार हैं लेकिन तब, जबकि फिलिस्तीन एक अलग और आजाद देश बने।
खलील के मुताबिक, फिलिस्तीन के एक अलग आजाद मुल्क बनने पर हम हथियार डालने को तैयार हैं। इसके साथ ही हम साधारण राजनीतिक पार्टी के तौर पर काम करेंगे।
हालांकि, 7 अक्टूबर को हमले के बाद इजराइल पहले ही हमास का खात्मा करने की कसम खा चुका है। ऐसे में अब नहीं लगता कि इजराइल हमास के इस समझौते के लिए सहमत होगा।
हमास नेता अल-हैय्या के मुताबिक, अगर फिलिस्तीन को 1967 की जंग से पहले के इलाके दिए जाते हैं तो वो इजराइल के खिलाफ जंग नहीं लड़ेगा।
1967 में 6 दिन तक चली जंग में इजराइल ने कई अरब देशों की सेनाओं को मात देते हुए वेस्ट बैंक और गाजा पर कब्जा कर लिया था।
बाद में वेस्ट बैंक को चलाने के लिए फिलिस्तीन अथॉरिटी बनाई गई थी, जिसकी कमान इजराइल के पास है। वहीं, 2007 में गाजा की सत्ता हमास के पास आ गई थी।
अब हमास की कोशिश है कि सीजफायर के बाद वेस्ट बैंक और गाजा को मिलाकर एक ऐसा आजाद फिलिस्तीन मुल्क बनाया जाए, जिस पर इजराइल का कोई नियंत्रण न हो।