Hindi

इजराइल ने खाई हमास के खात्मे की कसम,फिलिस्तीन बोला नहीं डालेंगे हथियार

Hindi

इजराइल-हमास जंग में कोई भी हार मानने को तैयार नहीं

गाजा में इजराइल-हमास की जंग 6 महीने बाद भी जारी है। इस लड़ाई में कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इसी बीच, हमास के एक सीनियर लीडर खलील अल-हैय्या ने बड़ी बात कही है।

Image credits: Times of Israel
Hindi

सिर्फ इस एक शर्त पर सीजफायर को तैयार है Hamas

हमास के नेता खलील अल-हैय्या के मुताबिक, हम 5 साल के सीजफायर के लिए तैयार हैं लेकिन तब, जबकि फिलिस्तीन एक अलग और आजाद देश बने।

Image credits: Times of Israel
Hindi

हमास के नेता ने कहा- फिलिस्तीन बने आजाद मुल्क

खलील के मुताबिक, फिलिस्तीन के एक अलग आजाद मुल्क बनने पर हम हथियार डालने को तैयार हैं। इसके साथ ही हम साधारण राजनीतिक पार्टी के तौर पर काम करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल ने खाई हमास के खात्मे की कसम

हालांकि, 7 अक्टूबर को हमले के बाद इजराइल पहले ही हमास का खात्मा करने की कसम खा चुका है। ऐसे में अब नहीं लगता कि इजराइल हमास के इस समझौते के लिए सहमत होगा।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ इस शर्त पर इजराइल से जंग नहीं लड़ेगा हमास

हमास नेता अल-हैय्या के मुताबिक, अगर फिलिस्तीन को 1967 की जंग से पहले के इलाके दिए जाते हैं तो वो इजराइल के खिलाफ जंग नहीं लड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

1967 में इजराइल ने वेस्ट बैंक पर किया था कब्जा

1967 में 6 दिन तक चली जंग में इजराइल ने कई अरब देशों की सेनाओं को मात देते हुए वेस्ट बैंक और गाजा पर कब्जा कर लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

2007 में गाजा की सत्ता हमास के पास आ गई

बाद में वेस्ट बैंक को चलाने के लिए फिलिस्तीन अथॉरिटी बनाई गई थी, जिसकी कमान इजराइल के पास है। वहीं, 2007 में गाजा की सत्ता हमास के पास आ गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास चाहता है फिलिस्तीन पर न हो इजराइल का कोई कंट्रोल

अब हमास की कोशिश है कि सीजफायर के बाद वेस्ट बैंक और गाजा को मिलाकर एक ऐसा आजाद फिलिस्तीन मुल्क बनाया जाए, जिस पर इजराइल का कोई नियंत्रण न हो।

Image credits: Getty

इजराइल को मिटाने ईरान के साथ आया 1 और इस्लामी मुल्क, अभी तक थे दुश्मन

Gaza में हर घंटे कितने बच्चे मार रहा इजराइल, 200 दिन में इतनी मौतें?

कभी स्कर्ट पहनती थीं ईरानी महिलाएं, जानें फिर कैसे बन गया इतना कट्टर

Iran की 10 सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनें भी फीकी