Hindi

बिल से बाहर आया गाजा का 'हैवान', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

Hindi

सुरंग से बाहर आया हमास चीफ

दावा है कि गाजा पट्टी में हमास चीफ याह्या सिनवार सुरंग से बाहर आया और अपने लोगों से मुलाकात की। उसने हालात का जायजा लिया और लड़ाकों से भी लंबी बातचीत की।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार लड़ाकों से कटा नहीं है

हमास से जुड़े एक कमांडर ने लंदन स्थित अल-अरबी अल-जदीद अखबार से नाम न बताने की शर्त पर इजराइल के उस दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि सिनवार अपने लड़ाकों से कट गया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कहां-कहां गया सिनवार

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि याह्या ने गाजा में घूमकर हमास के लड़ाकों से मुलाकात की और उन जगहों का जायजा लिया, जहां इजराइली सेना और हमास में जंग हुई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में

7 अक्टूबर 2023 को हमले के बाद इजराइल ने हमास को खत्म करने की कमस खाई। याह्ना सिनवार इजराइली सेना की मोस्ट वांटेड लिस्ट में रहा लेकिन 7 महीने बाद भी वह नहीं मिल पाया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना का दावा

इजरायली अधिकारियों ने हाल में दावा किया था कि याह्ना सिनवार गाजा की सुरंगों में छिपने को मजबूर है। उसका अपने लड़ाकों से भी कोई संपर्क नहीं है लेकिन अब दावे को गलत बताया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली लोगों का क्या कहना है

याह्या सिनवार के बाहर आने पर इजराइली सेना ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इजरायली बंधकों के परिवार फोरम ने इसे सही बताया है, उनका कहना है कि खुफिया अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली बंधक परिवारों का रिएक्शन

हमास के बंधक परिवारों का कहना है कि याह्ना सिनवार का इस तरह सुरंगों से बाहर आना इजलाइल की विफलता को दिखाता है। अगर बंधक नहीं छुड़ा पा रहे हैं तो किसी लड़ाई में जीत का मतलब नहीं।

Image Credits: Pexels