कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कनाडा के प्रधानमंत्री टोरंटो में सिख समुदाय की रैली में बोलते दिख रहे हैं।
जस्टिन ट्रुडो सिख समुदाय की रैली में जब अपनी बात बोल रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
जस्टिन ट्रुडो खालसा दिवस और सिख नववर्ष के मौके पर टोरंटो में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कनाडा की सबसे बड़ी ताकत उसकी विविधिता है।
ट्रुडो ने कहा- हम मतभेदों के बाद भी एक हैं। हमें ये बात हमेशा याद रखना चाहिए कि सिखों के मूल्य कनाडा के मूल्य हैं। उन्होंने कहा-सच्चाई, न्याय, करुणा और सेवा सिख धर्म के आधार हैं।
ट्रुडो ने आगे कहा- हम गुरुद्वारों समेत सभी पूजास्थलों की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। अब आप बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सकते हैं और ये आपका मूलभूत अधिकार भी है।
जस्टिन ट्रुडो के भाषण के दौरान भीड़ से खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगे। हालांकि, ये सब देखकर कनाडा के प्रधानमंत्री मुस्कुराते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि पिछले साल कनाडा की संसद में जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया था।
इसके बाद भारत ने सबूत मांगे तो कनाडा अब तक ऐसा कोई प्रूफ नहीं दे पाया। कनाडा के इस आरोप के बाद भारत के साथ उसके राजनयिक संबंधों में भी खटास देखी गई।
बता दें कि जून, 2023 में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था।