इजराइल ने मारे इतने बम कि मलबा साफ करते-करते बूढे हो जाएंगे Gaza वाले
World news Apr 27 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के हमले से गाजा के हालात
करीब 7 महीने से इजराइल के हमले झेल रहे गाजा को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष खनन अधिकारी ने दावा किया है कि वहां बम-बारूद के मलबे का ढेर जमा हो गया है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में 37 मिलियन टन बारूद का ढेर
यूएन खनन अधिकारी का दावा है कि गाजा में चल रही वॉर की वजह से अब तक 37 मिलियन टन मलबा जमा हो गया है। इसमें बड़ी संख्या में बिना फटे बम भी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा से मलबा हटाने में लगेंगे इतने साल
इराक के पूर्व यूनाइटेड नेशनल्स माइन एक्शन सर्विस प्रमुख पीहर लोधम्मर का दावा है कि 'अगर गाजा से बारूद के इस मलबे को हटाने का काम किया जाए तो कम से कम 14 साल लग सकते हैं।'
Image credits: Getty
Hindi
गाजा से बारूद साफ करना असंभव
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार लोधम्मर ने बताया कि 'गाजा में प्रति वर्ग मीटर में औसतन 300 किलो बारूद का मलबा है। अगर इसे हटाने में 100 ट्रक लग जाए तो भी 14 साल का समय लग सकता है।'
Image credits: Getty
Hindi
खंडहर में बदला गाजा शहर
पीहर लोधम्मर ने कहा, 'चूंकि जंग अभी चल रही है, ऐसे में अनुमान लगा पाना असंभव है कि मलबा हटाने में कितना समय लगेगा। ये भी सच है कि इजराइल की बमबारी में गाजा खंडहर में बदल गया है।'
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में कितनी बिल्डिंग ध्वस्त
पीहर लोधम्मर ने कहा कि इजरायल की गाजा में बमबारी से शहर का बड़ा हिस्सा खंडहर बन गया है। गाजा में ध्वस्त बिल्डिंग्स में 65 प्रतिशत तो सिर्फ आवासीय बिल्डिंग्स ही थीं।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में बिना फटे बम
लोधम्मर ने दावा किया कि 'ध्वस्त गाजा को फिर से खड़ा करना और मलबों को साफ करना खतरनाक भी है, क्योंकि वहां 10 प्रतिशत बम-गोले ऐसे भी हैं जो अभी ब्लास्ट ही नहीं हुए हैं।'