Hindi

कौन हैं दुबई की राजकुमारी, दौलत में इनके आगे नहीं ठहरते बड़े-बड़े रईस

Hindi

दुबई के सबसे अमीर शेख की बेटी हैं महरा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे बड़ा शहर दुबई इन दिनों बाढ़ को लेकर चर्चा में है। वैसे, दुबई के किंग मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख महरा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तलाकशुदा मां की संतान हैं दुबई की राजकुमारी

शेख महरा तलाकशुदा मां की संतान हैं। उनकी मां का नाम ग्रिगोराकोस है। शेख महरा के मां-बाप का तलाक हो चुका है, लेकिन वो अब भी अपनी मां से मिलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शेख महरा का पैदाइशी नाम क्रिस्टीना था

महरा जब पैदा हुईं तो उनका नाम क्रिस्टीना था। हालांकि, बाद में उनका नाम शेख महरा कर दिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

जानवरों से बेहद प्यार करती हैं शेख महरा

शेख महरा को जानवरों से काफी मोहब्बत है। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें हैं, जिनमें वो घोड़ों और ऊंट के साथ नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

9 साल में घुड़सवारी करने लगी थीं शेख महरा

दुबई की प्रिंसेस शेख महरा ने महज 9 साल की उम्र में घुड़सवारी सीख ली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

30 साल की हो चुकी हैं शेख महरा

शेख महरा 30 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रिटेन से पढ़ी हैं दुबई की राजकुमारी

शेख महरा की पढ़ाई ब्रिटेन से हुई है। उन्होंने UK स्थित यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में डिग्री ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस्लामिक कानूनों को कम ही मानती हैं शेख महरा

मुस्लिम देश में रहने के बावजूद शेख महरा इस्लामिक कानूनों को ताक पर रखती हैं। वो कभी भी बुर्के या हिजाब में नहीं रहतीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शेख महरा को फैशनेबल लाइफस्टाइल पसंद

वहीं, उनके पिता किंग मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी बेटी को पूरी आजादी दे रखी है। यही वजह है कि शेख महरा को लग्जरी और फैशनेबल लाइफस्टाइल पसंद है।

Image credits: Instagram
Hindi

जानें कौन हैं शेख महरा के शौहर

शेख महरा का निकाह अरब के ही शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम से हुआ है। उनके शौहर एक बड़े बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी अमीर हैं दुबई की प्रिसेस शेख महरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख महरा करीब 300 मिलियन डॉलर (24,900 करोड़ रुपए) की संपत्ति की मालकिन हैं। यानी वो खूबसूरती के साथ ही दौलत में भी बड़े-बड़े रईसों को टक्कर देती हैं।

Image credits: Instagram

तुम मेरे बच्चे पैदा करोगी, 18 साल की लड़की ने बताए Hamas के गंदे इरादे

बिल से बाहर आया गाजा का 'हैवान', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

इजराइल ने खाई हमास के खात्मे की कसम,फिलिस्तीन बोला नहीं डालेंगे हथियार

इजराइल को मिटाने ईरान के साथ आया 1 और इस्लामी मुल्क, अभी तक थे दुश्मन