Hindi

जानें क्या हुआ उस आदमी का, जिसने लगवाईं कोरोना वैक्सीन की 217 डोज

Hindi

कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट की चर्चा

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कहा गया कि इससे होनेवाले साइड इफेक्ट की वजह से स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा है। इसके चलते लोगों में अब भी एक डर बना हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में एक शख्स ऐसा, जिसने ली वैक्सीन की 217 डोज

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जिसने कोरोना की एक-दो या बूस्टर नहीं, बल्कि 217 डोज लगवाई हैं।

Image credits: freepik
Hindi

217 वैक्सीन डोज लेने के बाद भी जिंदा है ये शख्स

अब आप सोच रहे होंगे कि कोविड की 217 डोज लगवाने के बाद तो ये शख्स जिंदा ही नहीं बचा होगा। लेकिन 62 साल का ये शख्स जीवित भी है और पूरी तरह स्वस्थ भी।

Image credits: Getty
Hindi

29 महीने में लगवा डाली 200 से ज्यादा डोज

4 मार्च को द लैंसेट में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, जर्मनी के रहने वाले एक शख्स ने पर्सनल कारणों की वजह से 29 महीने में कोविड की 217 डोज ली थीं।

Image credits: Getty
Hindi

रिसर्चर्स को मिले चौंकाने वाले रिजल्ट

लैंसेट में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, इस व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा वैक्सीन की स्टडी की गई। उन्होंने अपने रिजल्ट की तुलना उन लोगों से की जिन्होंने कोविड की सिर्फ 2-3 डोज लीं।

Image credits: Getty
Hindi

62 पैमानों पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट से जुड़ा कुछ नहीं मिला

जून, 2021 से नवंबर, 2023 के बीच जर्मनी के इस शख्स की रेगुलर जांचें हुईं। इस जांच में 62 पैमानों पर कोविड वैक्सीन के साइड-इफेक्ट से जुड़ी कोई चीज नहीं मिली।

Image credits: Getty
Hindi

रिसर्च के लिए शख्स ने खुद ही दिया खून और लार का नमूना

इस शख्स ने खुद ही रिसर्चर्स को अपने खून और लार के नमूने दिए। वैज्ञानिकों ने उसके एंटीबॉडी लेवल की तुलना उन 29 लोगों से की, जिन्हें 3 mRNA कोविड-19 शॉट मिले थे।

Image credits: Getty
Hindi

वैक्सीन की ओवरडोज को लेकर आशंकित थे वैज्ञानिक

रिसर्चर्स को पहले लगा था कि इतनी वैक्सीन डोज लेने के बाद शख्स का इम्यून सिस्टम ठीक तरह रिस्पांस नहीं करेगा और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ेगा।

Image credits: Social media
Hindi

लेकिन पूरी तरह हेल्दी है वैक्सीन ओवरडोज लेने वाला शख्स

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वैक्सीन की 217 डोज लेने वाले उस शख्स पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।

Image credits: Social media
Hindi

पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है शख्स का इम्यून सिस्टम

स्टडी में ये भी पता चला कि उस शख्स का इम्यून सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर और मजबूत हुआ, जिसकी वजह से उसे कोरोना के नए और दूसरे वैरिएंट से बचाव में मदद मिली।

Image Credits: Social media