कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कहा गया कि इससे होनेवाले साइड इफेक्ट की वजह से स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा है। इसके चलते लोगों में अब भी एक डर बना हुआ है।
हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जिसने कोरोना की एक-दो या बूस्टर नहीं, बल्कि 217 डोज लगवाई हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि कोविड की 217 डोज लगवाने के बाद तो ये शख्स जिंदा ही नहीं बचा होगा। लेकिन 62 साल का ये शख्स जीवित भी है और पूरी तरह स्वस्थ भी।
4 मार्च को द लैंसेट में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, जर्मनी के रहने वाले एक शख्स ने पर्सनल कारणों की वजह से 29 महीने में कोविड की 217 डोज ली थीं।
लैंसेट में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, इस व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा वैक्सीन की स्टडी की गई। उन्होंने अपने रिजल्ट की तुलना उन लोगों से की जिन्होंने कोविड की सिर्फ 2-3 डोज लीं।
जून, 2021 से नवंबर, 2023 के बीच जर्मनी के इस शख्स की रेगुलर जांचें हुईं। इस जांच में 62 पैमानों पर कोविड वैक्सीन के साइड-इफेक्ट से जुड़ी कोई चीज नहीं मिली।
इस शख्स ने खुद ही रिसर्चर्स को अपने खून और लार के नमूने दिए। वैज्ञानिकों ने उसके एंटीबॉडी लेवल की तुलना उन 29 लोगों से की, जिन्हें 3 mRNA कोविड-19 शॉट मिले थे।
रिसर्चर्स को पहले लगा था कि इतनी वैक्सीन डोज लेने के बाद शख्स का इम्यून सिस्टम ठीक तरह रिस्पांस नहीं करेगा और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ेगा।
लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वैक्सीन की 217 डोज लेने वाले उस शख्स पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।
स्टडी में ये भी पता चला कि उस शख्स का इम्यून सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर और मजबूत हुआ, जिसकी वजह से उसे कोरोना के नए और दूसरे वैरिएंट से बचाव में मदद मिली।