Hindi

इजराइल को मान्यता देगा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन! जानें कहां मिले संकेत

Hindi

क्या इजराइल को फिलिस्तीनियों की जमीन पर बसाया?

कई देशों ने इजराइल को आज भी एक देश के तौर पर मान्यता नहीं दी है। खासकर इस्लामी मुल्क तो मानते हैं कि इजराइल को फिलिस्तीनियों की जमीन पर बसाया गया।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान देश के तौर पर इजराइल को दे सकता है मान्यता

हालांकि, इस बहस के बीच अब चर्चा है कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन यानी पाकिस्तान इजराइल को मान्यता दे सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मौलाना फजलुर्रहमान ने की पाकिस्तान सरकार की आलोचना

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मेंबर और JUI-F के नेता मौलाना फजलुर्रहमान ने शहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए इजराइल को लेकर सरकार के रुख पर कड़ा एतराज जताया है।

Image credits: Social media
Hindi

मौलाना ने कहा इजराइल को मान्यता देने चल रही बात

मौलाना फजलुर्रहमान ने कहा है कि ऐतिहासिक तौर पर देखें तो से दुनिया में इजरायल नाम का कोई देश नहीं है। लेकिन इस्लामाबाद में इसको लेकर बातचीत चल रही है।

Image credits: Social media
Hindi

जिन्ना की इजरायल विरोधी विचारधारा को भूली पाक सरकार

मौलाना ने कहा- लगता है पाकिस्तान सरकार जिन्ना की इजरायल विरोधी विचारधारा को भुल चुकी है। फजलुर्रहमान के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान को मान्यता दे सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मौलना ने कहा- फिलिस्तीनियों की जमीन पर बसाए गए यहूदी

मौलाना फजलुर्रहमान का कहना है कि ब्रिटेन के समर्थन से यहूदियों को अरब में एक साजिश के तहत फिलिस्तीनियों की जमीन पर बसाया गया है, जो सरासर गलत है।

Image credits: Social media
Hindi

फिलिस्तीन के हालातों के लिए अमेरिका-यूरोप भी जिम्मेदार

मौलाना ने फिलीस्तीन में बने ताजा हालातों के लिए अमेरिका और यूरोप की भी जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा गाजा मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट में ले जाने के लिए साउथ अफ्रीका की तारीफ की।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मौलाना बोला-अल अक्सा के लिए हम मरने को भी तैयार

पाकिस्तानी मौलाना ने कहा- अल अक्सा मस्जिद पूरी दुनिया के मुस्लिमों की है। इसलिए हम अपनी पाक जगहों की सुरक्षा के लिए जान देने को भी तैयार हैं।

Image credits: Wikipedia

क्या दुबई बन जाएगा दरिया, जानें अब किसने दी डराने वाली चेतावनी

किसने कनाडा के PM को बताया सनकी, जानें क्यों ट्रुडो को लेकर कही ये बात

तलाक देने में अव्वल हैं इन 10 देशों के लोग, जानें किस नंबर पर भारत

तानाशाह नेता को चाहिए कुंवारी लड़कियां,लेकिन पहले होगा वर्जिनिटी टेस्ट