पिछले 6 महीने से जंग लड़ रहा इजराइल अब हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी कर चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IDF ने राफा इलाके को खाली करने को कहा है।
यानी इजराइली सेना अब राफा इलाके में कोई बड़ा धमाका करने वाली है। राफा से लोगों को निकाल अल मवासी, खान यूनिस और सेंट्रल गाजा जैसे इलाकों में भेजा जा रहा है।
IDF ने पर्चे गिराने के अलावा, फोन कॉल और अरबी भाषा में ऐलान के जरिए लोगों से इलाका खाली करने के लिए कहा है। पर्चों में लिखा है आप वॉर फील्ड में हैं, इसलिए ये इलाकाखाली कर दें।
राफा के जिस इलाके को खाली कराया जा रहा है, वहां 1 लाख की आबादी है। इजराइली रक्षा मंत्री का कहना है कि कोई विकल्प नहीं बचने की स्थिति में राफा पर हमला जरूरी है।
IDF ने सोमवार को बताया कि राफा में सेना के हमले तेज करने से पहले निर्दोष लोगों को निकाला जा रहा है। हम गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
राफा से निकालकर लोगों को जिन क्षेत्रों में शिफ्ट किया जा रहा है, वहां भी अस्पताल, टैंट, भोजन, दवाई और दूसरी जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।
वहीं, इजरायल के राफा को खाली करने के आदेश के बाद मिस्र ने राफा क्रॉसिंग को ब्लॉक करते हुए आवाजाही रोक दी है।
बता दें कि हमास अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता है, लेकिन इजराइल इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। अब इजराइल के पास हमास का पूरी तरह सफाया करने के सिवा कोई विकल्प नहीं है।