Hindi

कोने-कोने तक होगा Hamas का सफाया, जानें Israel का तबाही वाला नया प्लान

Hindi

इजराइल ने की हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी

पिछले 6 महीने से जंग लड़ रहा इजराइल अब हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी कर चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IDF ने राफा इलाके को खाली करने को कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा इलाके में कोई बड़ा धमाका करने जा रही इजराइली सेना

यानी इजराइली सेना अब राफा इलाके में कोई बड़ा धमाका करने वाली है। राफा से लोगों को निकाल अल मवासी, खान यूनिस और सेंट्रल गाजा जैसे इलाकों में भेजा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने पर्चे गिरा कर राफा इलाका खाली करने को कहा

IDF ने पर्चे गिराने के अलावा, फोन कॉल और अरबी भाषा में ऐलान के जरिए लोगों से इलाका खाली करने के लिए कहा है। पर्चों में लिखा है आप वॉर फील्ड में हैं, इसलिए ये इलाकाखाली कर दें।

Image credits: Getty
Hindi

जिस इलाके को खाली कराया जा रहा, वहां करीब 1 लाख आबादी

राफा के जिस इलाके को खाली कराया जा रहा है, वहां 1 लाख की आबादी है। इजराइली रक्षा मंत्री का कहना है कि कोई विकल्प नहीं बचने की स्थिति में राफा पर हमला जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने कहा हम गाजा के निर्दोष लोगों को सुरक्षित निकाल रहे

IDF ने सोमवार को बताया कि राफा में सेना के हमले तेज करने से पहले निर्दोष लोगों को निकाला जा रहा है। हम गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लोगों को भोजन, दवाई, टैंट जैसी सुविधाएं दी जा रहीं

राफा से निकालकर लोगों को जिन क्षेत्रों में शिफ्ट किया जा रहा है, वहां भी अस्पताल, टैंट, भोजन, दवाई और दूसरी जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र ने भी राफा क्रॉसिंग को ब्लॉक कर आवाजाही रोकी

वहीं, इजरायल के राफा को खाली करने के आदेश के बाद मिस्र ने राफा क्रॉसिंग को ब्लॉक करते हुए आवाजाही रोक दी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास अपनी शर्तों पर चाहता है सीजफायर, लेकिन...

बता दें कि हमास अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता है, लेकिन इजराइल इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। अब इजराइल के पास हमास का पूरी तरह सफाया करने के सिवा कोई विकल्प नहीं है।

Image Credits: Getty