Hindi

Hamas की खूंखार अल कासिम ब्रिगेड को झटका, Israel ने ढेर किया कमांडर

Hindi

IDF ने हमास के वेस्ट बैंक कमांडर को किया ढेर

Gaza में चल रही इजराइल-हमास की जंग के बीच IDF ने हमास के वेस्ट बैंक कमांडर को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान अल श्रेइते के रूप में हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की अल-कासिम ब्रिगेड का वेस्ट बैंक कमांडर था अल श्रेइते

अल श्रेइते हमास की अल-कासिम ब्रिगेड का वेस्ट बैंक कमांडर था। गाजा के वेस्ट बैंक वाले हिस्से में इजरायल द्वारा की गई कार्रवाई में हमास के 4 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IDF और हमास आतंकियों के बीच 12 घंटे चली गोलीबारी

वेस्ट बैंक के तुलकरेम इलाके में शनिवार को इजराइली सेना और हमास आतंकियों के बीच 12 घंटे तक गोलीबारी हुई। अल कासिम ब्रिगेड ने रविवार सुबह अल श्रेइते के मारे जाने का खुलासा किया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की जेल में भी रह चुका था अल श्रेइते

बता दें कि अल श्रेइते इससे पहले साल 2002 से 2016 के बीच इजरायल की जेल में रह चुका है। उसका नाम हमास के खूंखार आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।

Image credits: Getty
Hindi

हमले में इजराइली पुलिस का एक अफसर भी हुआ घायल

इज़रायली सेना के मुताबिक, हमास के खिलाफ चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में इजराइल पुलिस का एक अफसर भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इससे पहले IDF ने फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के आतंकी को किया था ढेर

इसके पहले इजरायल ने शनिवार को गाजा में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) के एक सीनियर कमांडर ऐमान जाराब को ढेर कर दिया था। जाराब 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में शामिल था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 34000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 34000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 6 महीने पहले की थी जंग की शुरुआत

हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास की ओर से इजराइल पर एक साथ 5000 रॉकेट से हमला किया गया। साथ ही हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर लोगों की हत्याएं की।

Image Credits: Getty