Gaza में चल रही इजराइल-हमास की जंग के बीच IDF ने हमास के वेस्ट बैंक कमांडर को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान अल श्रेइते के रूप में हुई है।
अल श्रेइते हमास की अल-कासिम ब्रिगेड का वेस्ट बैंक कमांडर था। गाजा के वेस्ट बैंक वाले हिस्से में इजरायल द्वारा की गई कार्रवाई में हमास के 4 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं।
वेस्ट बैंक के तुलकरेम इलाके में शनिवार को इजराइली सेना और हमास आतंकियों के बीच 12 घंटे तक गोलीबारी हुई। अल कासिम ब्रिगेड ने रविवार सुबह अल श्रेइते के मारे जाने का खुलासा किया।
बता दें कि अल श्रेइते इससे पहले साल 2002 से 2016 के बीच इजरायल की जेल में रह चुका है। उसका नाम हमास के खूंखार आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।
इज़रायली सेना के मुताबिक, हमास के खिलाफ चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में इजराइल पुलिस का एक अफसर भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है।
इसके पहले इजरायल ने शनिवार को गाजा में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) के एक सीनियर कमांडर ऐमान जाराब को ढेर कर दिया था। जाराब 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में शामिल था।
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 34000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास की ओर से इजराइल पर एक साथ 5000 रॉकेट से हमला किया गया। साथ ही हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर लोगों की हत्याएं की।