Hindi

इजराइल की हरकत से बौखलाया अमेरिका, नेतन्याहू को सबक सिखाने किया ये काम

Hindi

हमास को खत्म करने इजराइल ने राफा पर बोला हमला

इजराइल ने हमास को खत्म करने राफा पर हमले शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इजराइल के इस एक्शन से अमेरिका बुरी तरह भड़का हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की इस हरकत से नाराज अमेरिका ने रोकी बम सप्लाई

नाराज अमेरिका ने इजराइल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बमों की सप्लाई रोक दी है। ये वो घातक बम हैं, जिनसे किसी बड़े शहरी इलाके को खत्म किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा पर इजराइली हमले से भड़का बाइडेन प्रशासन

अमेरिका चाहता है कि इजरायल राफा में किए जा रहे हमले तत्काल रोक दे, क्योंकि इस इलाके में गाजा के लाखों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल को दिए जाने वाले 1000 किलो वाले बम की सप्लाई रोकी

बाइडेन प्रशासन के एक अफसर के मुताबिक, हम इजरायल को दिए जाने वाले हथियारों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही इजरायल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बम की आपूर्ति भी रोक दी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

इन बमों से होता है शहरी इलाकों में भारी नुकसान

इन बमों से शहरी इलाकों में काफी जान-माल का नुकसान होता है। हमें आशंका है कि इजराइल राफा में इन बमों का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए इन्हें रोक दिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने रोकी दो तरह के बमों की सप्लाई

अमेरिका ने इजराइल को दिए जाने वाले जिन बमों की सप्लाई रोकी है, उनमें ज्वॉइंट डायरेक्‍ट अटैक बम और स्‍माल डायमीटर बम भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर पर पूरी तरह कब्जा कर चुकी इजराइली सेना

बता दें कि इजरायली सेना गाजा और मिस्र के बीच बने राफा बॉर्डर पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में राफा बॉर्डर अब पूरी तरह बंद है, जिससे गाजा में पहुंचने वाली मदद भी रुक गई है।

Image credits: Getty
Hindi

अब भुखमरी से जूझ रहे गाजा में हालात होंगे और बदतर

माना जा रहा है कि इससे पहले से ही भुखमरी से जूझ रहे नॉर्थ गाजा में हालात और बदतर हो जाएंगे। बता दें कि हमास-इजराइल जंग को 7 महीने हो चुके हैं।

Image credits: Getty

इजराइल ने कसा पेंच तो लाइन पर आया हमास, अब इस काम के लिए मजबूर

कोने-कोने तक होगा Hamas का सफाया, जानें Israel का तबाही वाला नया प्लान

Hamas की खूंखार अल कासिम ब्रिगेड को झटका, Israel ने ढेर किया कमांडर

अरब देश क्यों नहीं लेते मुस्लिम शरणार्थी, सामने आई चौंकाने वाली वजह