इजराइल ने हमास को खत्म करने राफा पर हमले शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इजराइल के इस एक्शन से अमेरिका बुरी तरह भड़का हुआ है।
नाराज अमेरिका ने इजराइल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बमों की सप्लाई रोक दी है। ये वो घातक बम हैं, जिनसे किसी बड़े शहरी इलाके को खत्म किया जा सकता है।
अमेरिका चाहता है कि इजरायल राफा में किए जा रहे हमले तत्काल रोक दे, क्योंकि इस इलाके में गाजा के लाखों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है।
बाइडेन प्रशासन के एक अफसर के मुताबिक, हम इजरायल को दिए जाने वाले हथियारों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही इजरायल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बम की आपूर्ति भी रोक दी गई है।
इन बमों से शहरी इलाकों में काफी जान-माल का नुकसान होता है। हमें आशंका है कि इजराइल राफा में इन बमों का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए इन्हें रोक दिया गया है।
अमेरिका ने इजराइल को दिए जाने वाले जिन बमों की सप्लाई रोकी है, उनमें ज्वॉइंट डायरेक्ट अटैक बम और स्माल डायमीटर बम भी शामिल है।
बता दें कि इजरायली सेना गाजा और मिस्र के बीच बने राफा बॉर्डर पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में राफा बॉर्डर अब पूरी तरह बंद है, जिससे गाजा में पहुंचने वाली मदद भी रुक गई है।
माना जा रहा है कि इससे पहले से ही भुखमरी से जूझ रहे नॉर्थ गाजा में हालात और बदतर हो जाएंगे। बता दें कि हमास-इजराइल जंग को 7 महीने हो चुके हैं।