Israel नहीं सुन रहा किसी की,राफा के कोने-कोने से कर रहा हमास का खात्मा
World news May 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
राफा में जमकर बम बरसा रह इजराइल
इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खा रखी है। यही वजह है कि 8 मई को इजराइली सेना ने गाजा के राफा में जमकर बम बरसाए।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका समेत तमाम मुस्लिम देशों के दबाव को किया दरकिनार
इजराइल ने अमेरिका समेत तमाम मुस्लिम देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए गाजा को दहलाने की पूरी तैयारी कर ली है। राफा अब पूरी तरह इजराइली टैंकों के कब्जे में है।
Image credits: Getty
Hindi
हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी राफा से पलायन को मजबूर
राफा क्रॉसिंग पर इजराइल के कब्जे के बाद हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी यहां से पलायन को मजबूर हैं। राफा छोड़ लोग अब दीर अल-बलाह शहर की तरफ भाग रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका ने बमों की सप्लाई भी रोकी, तब भी नहीं माना इजराइल
बता दें कि अमेरिका ने इजराइल को राफा में हमला रोकने के लिए कहा है। इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने इजराइल को सप्लाई किए जाने वाले 1000 Kg के बमों की खेप भी रोक दी है।
Image credits: Getty
Hindi
राफा पर कब्जे के बाद बॉर्डर किया गया बंद
इजराइल के राफा पर कब्जा करने के बाद मिस्र और गाजा से लगने वाले बॉर्डर को बंद कर दिया गया है, जिससे गाजा तक पहुंचने वाली मानवीय सहायता भी बाधित हो रही है।
Image credits: Getty
Hindi
जानें अब किसने दी इजराइल को चेतावनी
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि राफा पर अटैक करना IDF के लिए एक रणनीतिक भूल होगी।
Image credits: Getty
Hindi
7 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग
इजराइल-हमास युद्ध को 7 महीने हो चुके हैं। 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में अब तक 35,000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इस युद्ध में इजराइल के 1200 से ज्यादा लोग मारे गए
वहीं, हमास के 7 अक्टूबर के हमलों में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1200 के करीब है। इसके अलावा इजराइल के दर्जनों लोग अब भी हमास आतंकियों की कैद में हैं।