World news

दुश्मन को नाखूनों से नोंच-नोंचकर मार डालेंगे इजराइली, जानें किसकी धमकी

Image credits: Getty

अमेरिका पर भड़का इजराइल

हमास के खिलाफ चल रहे वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान पर इजराइल भड़क गया है, जिसमें जो बाइडन ने हथियार रोकने की धमकी दी है। इजराइल ने कहा हम अकेले ही काफी हैं।

Image credits: Getty

अमेरिका को इजराइल का जवाब

अमेरिकी राष्टपति की धमकी के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा, 'अगर हथियार खत्म हो गए तो एक-एक इजराइली दुश्मन को नाखूनों से नोंच डालेगा।'

Image credits: Getty

जो बाइडेन ने क्या कहा था

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर इजरायल राफा में सैन्य अभियान शुरू करता है तो अमेरिका हथियारों की सप्लाई रोक देगा। बता दें कि राफा हमास का आखिरी गढ़ है, जहां 10 लाख लोग रहते हैं।

Image credits: Getty

हम अकेले ही काफी- नेतन्याहू

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा, 'हम अकेले ही काफी हैं। जरूरत पड़ी तो हम अपने नाखूनों से लड़ेंगे। एकता की ताकत और ईश्वर की मदद से जीत हासिल करेंगे।'

Image credits: Instagram

इजराइल ने 1948 का जिक्र किया

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा, '1948 में इजराइल की आजादी के युद्ध में भी हमारे पास हथियार नहीं थे। हम पर प्रतिबंध लगा था लेकिन हमारी भावना, वीरता और एकता ने जीत दिला दी थी।'

Image credits: Getty

इजराइल को काबू नहीं किया जा सकता है

नेतन्याहू को वार कैबिनेट की बेनी गैंट्ज और रक्षा मंत्री यौव गैलेंट का समर्थन मिला है। गैलेंट ने कहा 'दुश्मनों के साथ दोस्तों से कहता हूं कि इजरायल को काबू नहीं किया जा सकता है।'

Image credits: Twitter

इजराइल के पास पर्याप्त हथियार

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक ब्रीफिंग में बताया की उनकी सेना के पास राफा और अन्य अभियानों के लिए पर्याप्त हथियार हैं, कमी नहीं पड़ने वाली है।

Image credits: Getty