Hindi

अफगानिस्तान में बाढ़

अफगानिस्तान में बाढ़ की वजह से सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। हर तरफ खौफनाक मंजर बांहे फैलाए हुए है।

Hindi

ग्लोबल वार्मिंग

अफगानिस्तान ग्लोबल वार्मिंग का सामना करने वाला सबसे खराब देश है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बाढ़ की वजह से बर्बाद

चार दशकों के युद्ध से तबाह हुआ देश बाढ़ की वजह से और बर्बाद हो गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अफगानिस्तान में लाशों के ढेर

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के कारण हर तरफ लाशों के ढेर नजर आ रहे है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अफगानिस्तान में बच्चे भी परेशान

अफगानिस्तान में बच्चे भी बाढ़ से काफी परेशान है। उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक  शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बघलान प्रांत में 200 से अधिक लोग मारे गए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बघलान प्रांत में लाश

बघलान प्रांत में हर तरफ लोगों की लाशें ही दिखाई दे रही है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बघलान प्रांत

भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने बघलान प्रांत को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

वो 10 कारण, जिससे पूरी दुनिया को पाकिस्तान से डरना जरूरी

दुश्मन को नाखूनों से नोंच-नोंचकर मार डालेंगे इजराइली, जानें किसकी धमकी

Israel नहीं सुन रहा किसी की,राफा के कोने-कोने से कर रहा हमास का खात्मा

कौन है बुशरा बीवी जिसकी शक्ल देखे बिना इमरान ने की शादी, अब भुगत रहे