ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। कुछ लोग इसे साजिश भी बता रहे हैं, क्योंकि इजराइल से ईरान का विवाद चल रहा है।
कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि इजरायली अधिकारियों ने बिना नाम बताए कहा है कि ईरान वाले हादसे में उनका हाथ नहीं है, फिर भी सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कोई ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे उत्तराधिकारी बनने का खेल तो कोई कह रहा है कि अंतरिक्ष बेस्ड लेजर हथियार से उनके हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया है।
इब्राहिम रईसी के नेतृत्व में ही इजरायल पर ईरान ने सीधा हमला बोला था, खुद जायोनी विरोधी बताने वाले यहूदी वैज्ञानिक बेंजामिन रुबिनस्टीन ने एक्स पर इसमें साजिश की अटकलें जताया।
ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश को इजरायली साजिश का आरोप सबसे पहले ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक एक्सपर्ट फोआद इजादी ने लगाया, इसके बाद अलग-अलग थ्योरी आने लगी।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स चर्चा कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर को पायलट ने जानबूझकर क्रैश करवाया। उनका कहना है कि तीन हेलीकॉप्टर में से क्रैश के बाद दो भाग क्यों गए?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 2023 में एक साइबर अटैक से इजरायल ने ईरान में गैस पंप को बंद कर दिया था। दूर से ईरान में टारगेट को निशाना बनाने के कारण इजराइल पर शक जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लेजर हथियारों जैसी अफवाहें भी आ रही हैं। कुछ यूजर्स आशंका जता रहे हैं कि अंतरिक्ष से लेजर हथियार से हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया है।हालांकि, ये सब सिर्फ अटकलें हैं