गाजा में चल रही जंग में इजराइल का सपोर्ट करने के चलते अमेरिका को अब वहां रह रहे मुस्लिमों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
मुस्लिम समुदाय बाइडेन सरकार से इस कदर खफा है कि उसने व्हाइट हाउस में रखे गए रोजा इफ्तार का ही बायकॉट कर दिया है।
इजराइल का समर्थन करने से नाराज मुस्लिम नेताओं ने बाइडेन की इफ्तार पार्टी का न्योता ठुकरा दिया। इसके बाद व्हाइट हाउस में होने वाले रमजान सेलिब्रेशन को कैंसिल करना पड़ा।
बता दें कि पिछले साल व्हाइट हाउस में हुई रोजा इफ्तार पार्टी में लोगों ने बाइडेन को I love you कहा था। लेकिन इस बार हालात विपरीत हैं और लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
मुस्लिमों ने इजराइल का समर्थन करने पर बाइडेन का विरोध करते हुए व्हाइट हाइस के बाहर ही नमाज पढ़ी। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ मुस्लिम नेताओं संग मीटिंग कर Gaza पर बात की।
इस दौरान एक फिलिस्तीनी मूल के शख्स ने कहा- इजराइल गाजा में बेगुनाहों की जान ले रहा है। ऐसे में इफ्तारी के वक्त खाते हुए हम भुखमरी की बात कैसे कर सकते हैं।
फिलिस्तीनी मूल के इस शख्स ने बाइडेन को 8 साल की बच्ची की वो चिट्टी भी दिखाई, जिसमें उसने गुहार लगाई है कि उसे इजराइली टैंकों से बचा लो, वरना कुचल देंगे।
इस चिट्ठी में बच्ची ने लिखा है- गाजा के बच्चे भी दूसरे बच्चों की तरह ही जीना चाहते हैं। बाइडेन से कुछ देर तक बात करने के बाद ये फिलिस्तीनी शख्स मीटिंग छोड़कर चले गए।
बता दें कि पिछले 6 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग में अब तक 32 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 70 हजार से अधिक घायल हैं।