कौन हैं कनाडा के PM की बेटी क्लियो, डोनाल्ड ट्रंप खड़ी की क्या मुसीबत
World news May 25 2025
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-@bcbluecon
Hindi
हार्वर्ड में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं क्लियो कार्नी
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की बेटी क्लियो कार्नी हार्वर्ड में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई जीतते हैं तो उन्हें कहीं और दाखिला लेना पड़ेगा।
Image credits: X-@MarkJCarney
Hindi
ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को विदेशी छात्रों को दाखिला देने से रोका
ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को विदेशी छात्रों को दाखिला देने से रोका है। यूनिवर्सिटी कोर्ट गई है। ट्रंप कानूनी लड़ाई जीतते हैं तो मौजूदा छात्रों को दूसरी यूनिवर्सिटी में जाना होगा।
Image credits: X-@univrsle
Hindi
क्लियो कार्नी कौन हैं?
मार्क कार्नी और अर्थशास्त्री डायना फॉक्स कार्नी की सबसे बड़ी बेटी क्लियो कार्नी ऊर्जा और पर्यावरण विषय के साथ सामाजिक अध्ययन की पढ़ाई कर रही हैं।
Image credits: X-@liberal_party
Hindi
क्लियो कार्नी ने अपने पिता का कराया था परिचय
क्लियो ने मार्च 2025 में ओटावा में लिबरल पार्टी के नेतृत्व समारोह में अपने पिता का परिचय कराया था। यहां मार्क कार्नी को कनाडा का 24वां पीएम घोषित किया गया था।
Image credits: X-@bcbluecon
Hindi
क्लियो ने अपने पिता के लिए कहीं थी ये बातें
क्लियो ने अपने पिता के लिए प्रचार किया था। कहा, "मेरे पिता भले ही सबसे मुखर उम्मीदवार न हों, लेकिन हमेशा सिद्धांतों पर चलने वाले रहेंगे। ईमानदारी में विश्वास करते हैं, तमाशा नहीं।"