Hindi

ये हैं Top 5 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, जानें सबसे ताकतवर कौन

Hindi

5- J-35

J-35 चीन द्वारा बनाया गया पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। चीन इसे पाकिस्तान को दे रहा है। इसे अमेरिकी विमान F-35 की नकल कर तैयार किया गया है।

Image credits: X-@zahidshahafridi
Hindi

4- चेंगदु जे-20

चेंगदु जे-20 चीन का लड़ाकू विमान है। इसके पांचवीं पीढ़ी के होने का दावा है, लेकिन इसकी स्टील्थ क्षमता को लेकर सवाल हैं।

Image credits: X-CGTN
Hindi

3- सुखोई सु-57

सुखोई सु-57 (Sukhoi Su-57) रूस द्वारा बनाया गया पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। रूस ने इसे अमेरिका के F-35 और F-22 टक्कर देने के लिए तैयार किया है।

Image credits: X-@Sputnik_India
Hindi

2- F-35

F-35 अमेरिकी फाइटर जेट है। इसके तीन वर्जन हैं। एक इंजन वाला यह विमान कई लड़ाइयों में शामिल हुआ है। इसे रडार से देख पाना बेहद मुश्किल है।

Image credits: X-@thef35
Hindi

1- F-22

अमेरिकी फाइटर जेट F-22 को दुनिया का सबसे ताकतवर पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान माना जाता है। यह सिर्फ अमेरिकी एयरफोर्स के पास है।

Image credits: X-@kadonkey

पाकिस्तान-बांग्लादेश में सबसे ज्यादा बेघर, टॉप-10 में तुर्की भी

10 देश जो फैलाते हैं सबसे ज्यादा प्रदूषण, लिस्ट में कहां है भारत

शराब पीकर गाड़ी चलाने में कहां मरते हैं सबसे ज्यादा लोग

F-35, Su-57 और J-35A, इन तीनों में ताकतवर कौन?