Hindi

F-35, Su-57 और J35A, इन तीनों में ताकतवर कौन?

Hindi

एफ-35 लाइटनिंग II

एफ-35 लाइटनिंग II अमेरिकी लड़ाकू विमान है। एक इंजन वाले इस विमान के कई वैरिएंट हैं। यह मल्टीरोल फाइटर जेट है। अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी देश इसका इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: X-@thef35
Hindi

स्टील्थ क्षमता में सबसे आगे है F-35

एफ-35 स्टील्थ क्षमता के मामले में J-35A और Su-57 से आगे है। इसे रडार सिग्नल्स सोखने वाले मटेरियल से कवर किया गया है। इसने कई लड़ाइयों में हिस्सा लिया है।

Image credits: X-@thef35
Hindi

रडार व सेंसर के मामले में आगे है F-35

रडार व सेंसर के मामले में भी F-35 Su-57 और J-35A से बेहतर है। इसमें AN/APG-81 AESA रडार, डिस्ट्रिब्यूटेड एपर्चर सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टार्गेटिंग सिस्टम व सेंसर फ्यूजन है।

Image credits: X-@thef35
Hindi

F-35 में है 1 इंजन

F-35 में एक इंजन है। इसमें हथियारों को रखने के लिए इंटरनल वेपन वे है। यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले कई तरह के मिसाइल ले जाता है।

Image credits: X-@thef35
Hindi

Su-57

Su-57 रूस का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इस समय इसका इस्तेमाल सिर्फ रूसी वायु सेना कर रही है। रूस ने इसे अमेरिका के F-22 और F-35 के जवाब में तैयार किया है।

Image credits: X-@Sputnik_India
Hindi

Su-57 में है दो इंजन

Su-57 स्टील्थ क्षमता के मामले में F-35 से पिछड़ता है, लेकिन दो इंजन के चलते F-35 से ज्यादा फुर्तीला है। यह हवाई लड़ाई में ज्यादा असरदार हो सकता है।

Image credits: X-Vivek Singh
Hindi

AI फीचर से भी लैस है Su-57

Su-57 के पास IRST सिस्टम्स, मल्टी बैंड रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुईट है। इसे AI फीचर से भी लैस किया जा रहा है।

Image credits: X-Vivek Singh
Hindi

Su-57 ले जाता है हाईपरसोनिक मिसाइल

Su-57 अपने साथ R-77, R-73, Kh-59MK2 और दूसरे हाईपरसोनिक मिसाइल ले जाता है। इसमें हथियारों को विमान के अंदर और बाहर रखने की व्यवस्था है।

Image credits: X- @StrikeWriter
Hindi

J-35A

J-35 चीन का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इसे अमेरिका के F-35 की नकल कर बनाया गया है। इसमें दो इंजन हैं।

Image credits: X-@XNews24_7
Hindi

परखी नहीं गई है J-35 की स्टील्थ क्षमता

J-35 की स्टील्थ क्षमता परखी नहीं गई है। जानकारों के अनुसार यह न तो F-35 की तरह बेहद स्टेल्थी है और न Su 57 की तरह ताकतवर।

Image credits: X-@zahidshahafridi
Hindi

J-35 में है ट्विन डायवर्टलेस सुपरसोनिक इनटेक

J-35 में रडार क्रॉस सेक्शन कम रखने के लिए ट्विन डायवर्टलेस सुपरसोनिक इनटेक लगाए गए हैं। हथियारों को रखने के लिए इंटरनल वेपन वे है। इससे इसे रडार से देखना मुश्किल हो सकता है।

Image credits: X-Alistair Pallesen
Hindi

PL-15E मिसाइल से लैस है J-35A

J-35A हवा से हवा में मार करने वाले PL-15E मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस है। हालांकि इसकी क्षमता साबित नहीं हुई है। पिछले दिनों एक PL-15E बिना फटे खेत में गिर गया था।

Image credits: X-@zahidshahafridi

कितना खास है चीन का J-35A लड़ाकू विमान? जानें अहम बातें

किस देश के लोग जाते हैं सबसे ज्यादा GYM,भारत का आंकड़ा सुन चौंक जाएंगे

कौन हैं एक्ट्रेस नुसरत फारिया, किया क्या गुनाह कि गईं जेल?

CIA से RAW तक, ये हैं Top 10 ताकतवर खुफिया एजेंसी, जानें कहां ISI