बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को इनामुल हक से जुड़े हत्या के प्रयास मामले में जेल में डाला गया है। यह मामला जुलाई आंदोलन से जुड़ा हुआ है।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
नुसरत फारिया ने निभाई थी शेख हसीना की भूमिका
नुसरत फारिया ने शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में पूर्व पीएम शेख हसीना की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
पुलिस ने नुसरत फारिया को किया कोर्ट में पेश
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार फारिया को कोर्ट में पेश किया गया। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नसरीन अख्तर ने सोमवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
पुलिस ने मांगी थी नुसरत फारिया की हिरासत
वतारा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद बिलाल भुइयां (जो मामले के जांच अधिकारी हैं) ने पहले भी उनकी हिरासत के लिए याचिका दायर की थी।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
रविवार पुलिस ने नुसरत फारिया को पकड़ा
नुसरत फारिया को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। वह थाईलैंड जा रही थी, लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया। बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
इनामुल हक की हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार हुई फारिया
फारिया को पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह के दौरान इनामुल हक के हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi
इनामुल हक के पैर में लगी थी गोली
इनामुल ने 19 जुलाई 2024 को आंदोलन में हिस्सा लिया था। वतारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में उसके पैर में गोली लग गई थी। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था।