Hindi

कौन हैं एक्ट्रेस नुसरत फारिया, किया क्या गुनाह कि गईं जेल?

Hindi

हत्या के प्रयास मामले में जेल गईं नुसरत फारिया

बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को इनामुल हक से जुड़े हत्या के प्रयास मामले में जेल में डाला गया है। यह मामला जुलाई आंदोलन से जुड़ा हुआ है।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

नुसरत फारिया ने निभाई थी शेख हसीना की भूमिका

नुसरत फारिया ने शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में पूर्व पीएम शेख हसीना की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

पुलिस ने नुसरत फारिया को किया कोर्ट में पेश

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार फारिया को कोर्ट में पेश किया गया। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नसरीन अख्तर ने सोमवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

पुलिस ने मांगी थी नुसरत फारिया की हिरासत

वतारा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद बिलाल भुइयां (जो मामले के जांच अधिकारी हैं) ने पहले भी उनकी हिरासत के लिए याचिका दायर की थी।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

रविवार पुलिस ने नुसरत फारिया को पकड़ा

नुसरत फारिया को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। वह थाईलैंड जा रही थी, लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया। बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

इनामुल हक की हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार हुई फारिया

फारिया को पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह के दौरान इनामुल हक के हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Image credits: Instagram-nusraat_faria
Hindi

इनामुल हक के पैर में लगी थी गोली

इनामुल ने 19 जुलाई 2024 को आंदोलन में हिस्सा लिया था। वतारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में उसके पैर में गोली लग गई थी। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था।

Image credits: Instagram-nusraat_faria

CIA से RAW तक, ये हैं Top 10 ताकतवर खुफिया एजेंसी, जानें कहां ISI

वॉशिंगटन से बाइडेन तक, US के इन 10 राष्ट्रपति ने झेला कैंसर का दर्द

मौत की घाटी से जेद्दा तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे गर्म स्थान

चीनी माल से पाकिस्तान हुआ बेहाल, किया इन हथियारों का इस्तेमाल