Hindi

JF-17 से फतह तक, भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने किया इन हथियारों को यूज

Hindi

असिसगार्ड सोंगर

'असिसगार्ड सोंगर' (Asisguard Songar): पाकिस्तान ने भारत के साथ चार दिन चले टकराव के दौरान तुर्की के असिसगार्ड सोंगर का खूब इस्तेमाल किया है।

Image credits: X-@hermes_z
Hindi

JF-17

JF-17: पाकिस्तान की वायुसेना ने JF-17 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया। यह चीनी विमान है। पाकिस्तान में इसका निर्माण दोनों देश मिलकर करते हैं। भारत ने ऐसे दो विमान गिरा दिए।

Image credits: X-@SavunmaTekno
Hindi

J-10

J-10: पाकिस्तान एयर फोर्स ने चीन से लिए गए J-10 फाइटर जेट्स का भी इस्तेमाल किया। यह मल्टिरोल फाइटर जेट है।

Image credits: X-@globaltimesnews
Hindi

PL-15

PL-15 हवा से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। पाकिस्तानी फाइटर जेट ने इसे लॉन्च किया, लेकिन मिसाइल बिना फटे खेत में जा गिरी।

Image credits: X-@himalayanboyy
Hindi

F-16

पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले F-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया। एक F-16 जेट नष्ट हुआ है। यह एक इंजन वाला मल्टिरोल फाइटर जेट है।

Image credits: X- @kadonkey
Hindi

HQ-9

पाकिस्तान ने भारत के हवाई हमले से बचाव के लिए चीन से खरीदे गए HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। लाहौर में लगाए गए HQ-9 सिस्टम को भारत ने तबाह किया।

Image credits: X-@itsbuddhadebpan
Hindi

फतह-II मिसाइल

पाकिस्तान ने फतह-टू मिसाइल से हमला किया था। भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे हवा में नष्ट किया।

Image credits: Social Media

भारत के हमले से कांपा पाकिस्तान, तबाह हुए आतंक के अड्डे, तस्वीरें

ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर टैंक, क्या भारत के पास है कोई एक?

1 केला 565 रुपए, बीयर 1500 रुपए, यह है दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट

पाकिस्तानी F-16 VS इंडियन Sukhoi Su-30 MKI, किसमें है कितना दम