कितना खास है चीन का J-35A लड़ाकू विमान, जानें अहम बातें
World news May 21 2025
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-@XNews24_7
Hindi
पाकिस्तान को 30 J-35A लड़ाकू विमान देने वाला है चीन
चीन पाकिस्तान को अगस्त 2025 तक 30 J-35A लड़ाकू विमान देने वाला है। यह पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। आइए जानते हैं चीन के दावे के अनुसार इसकी क्षमता कितनी है।
Image credits: X-@zahidshahafridi
Hindi
J-35A में लगे हैं दो इंजन
चीन ने J-35A को पांचवीं पीढ़ी के अमेरिकी लड़ाकू विमान F-35 की नकल कर तैयार किया है। इसमें दो इंजन लगाए हैं।
Image credits: X-@senolenis
Hindi
मध्यम आकार का लड़ाकू विमान है J-35
J-35 मध्यम आकार का लड़ाकू विमान है। रडार क्रॉस सेक्शन कम रखने के लिए इसमें ट्विन डायवर्टलेस सुपरसोनिक इनटेक लगाए गए हैं।
Image credits: X-@bilalmodi_BM
Hindi
J-35 विमान के अंदर रखे जाते हैं मिसाइल
J-35 में हथियारों को रखने के लिए एक इंटरनल वेपन वे है। यह अपने मिसाइल और दूसरे हथियार विमान के ढांचे के अंदर रखता है। इससे रडार क्रॉस सेक्शन कम रहता है।
Image credits: X-@MonitorX99800
Hindi
J-35 विमान की सतह पर लगी है रडार सिग्नल सोखने वाली परत
J-35 विमान की सतह पर रडार से भेजे गए सिग्नल सोखने वाली परत लगाई गई है। इस विमान में WS-13E या WS-21 इंजन लगे हैं।
Image credits: X-@zahidshahafridi
Hindi
J-35A में लगा है AESA रडार
J-35A में AESA रडार, सेंसर प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट सिस्टम लगाए गए हैं। इसमें चारों ओर इलेक्ट्रो ऑप्टिक/इन्फ्रारेड सेंसर और ऑप्टिकल एपर्चर लगे हैं।
Image credits: X-@zahidshahafridi
Hindi
J-35A के पास है PL-15E मिसाइल
J-35A में हवा से हवा में मार करने के लिए PL-15E मिसाइल है। पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान टकराव में पाकिस्तानी एयर फोर्स ने यह मिसाइल फायर किया था। यह बिना फटे ही खेत में जा गिरा।