Hindi

इजराइल के झंडे में कितने स्टार, ध्यान से देखकर भी नहीं बता पाएंगे !

Hindi

इजराइली झंडे का ब्लू स्टार

अगर आपने इजरायल का झंडा़ देखा होगा तो उसमें नीला सितारा नजर आता है। उसे 'स्टार ऑफ डेविड' यानी डेविड का सितारा कहा जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल के झंडे में स्टार कब से

यहूदी अपने झंडे में 14वीं सदी के मध्य से ही सितारा बना हुआ है। यह उनका धार्मिक चिन्ह भी बन गया है। यहूदियों के लिए इस सितारें का काफी महत्व है।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदियों ने इस झंडे को कब अपनाया

इतिहास के मुताबिक, बताया जाता है कि साल 1896 में जायोनी आंदोलन की शुरूआत के बाद यहूदियों ने इस झंडे को अपनाया था। तब से ही यह उनका प्रतीक है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल का झंडा कब बना

यहूदी धर्म के झंडा, जिसमें ब्लू स्टार बना हुआ है। यहूदियों के इस झंडे को इजराइल ने आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर 1948 को अपनाकर देश का झंडा बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली झंडे के स्टार का मतलब

यहूदी धर्म के अनुयायियों का मानना है कि जब इस पृथ्वी पर प्रलय आएगा, तब उनके झंडे का सितारा यहूदियों की रक्षाकरेगा। इसी वजह से इस स्टार को 'द शील्ड ऑफ डेविड' कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदी धर्म में सितारा कब आया

कुछ लेखकों का यह भी मानना है कि यहूदियों ने इस सितारे को 3,500 साल पहले ही अपनाया था। कहा जाता है कि इब्री इजरायली दासों ने मिस्र की गुलामी से आजाद होने के बाद सितारे को अपनाया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के झंडे में कितने स्टार

इजराइल के झंडे को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह एक स्टार नहीं बल्कि दो त्रिकोण हैं। जिसमें से एक नीचे की तरफ और दूसरा ऊपर की तरफ है। राजा डेविड के ढाल पर यही चिन्ह था।

Image Credits: Getty