Hindi

जानें क्यों इजराइल ने इन 8 मुस्लिम देशों को दिया कभी न भूलने वाला सबक

Hindi

1948 में गठन के बाद से ही मुस्लिम देशों के निशाने पर था इजराइल

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यहूदियों के लिए नए देश इजरायल का गठन हुआ था। इसके बाद इजरायल कई मुस्लिम देशों के निशाने पर आ गया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने खुद को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकी

खुद का वजूद बचाने और सेल्फ डिफेंस के लिए इजराइल ने आत्मरक्षा के लिए इजरायल ने अपनी पूरी ताकत खुद को मजबूत करने में झोंक दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र और दूसरे अरब देशों ने किया इजराइल के खात्मे का ऐलान

27 मई, 1967 को मिस्र के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल नासिर ने ऐलान किया कि अरब के लोग इजरायल को खत्म करना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र-जॉर्डन ने इजराइल को खत्म करने के लिए किया समझौता

इसके बाद मिस्र और जॉर्डन के बीच एक समझौता, जिसमें कहा गया कि अगर इजरायल ने किसी एक पर हमला किया तो दूसरा देश जंग में उसका साथ देगा।

Image credits: Getty
Hindi

जून, 1967 में इजराइल और मुस्लिम देशों के बीच शुरू हुई जंग

इसके बाद जून, 1967 में इजरायल-मिस्र सीमा पर जंग शुरू हो गई। धीरे-धीरे दूसरे इस्लामिक देश भी इजराइल के खिलाफ जंग में कूद गए।

Image credits: Getty
Hindi

इस जंग में 8 मुस्लिम देश इजराइल के खिलाफ लड़ने लगे

इजरायल और मिस्र के बीच शुरू हुई जंग में जॉर्डन, इराक, कुवैत, सीरिया, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश भी शामिल हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले के लिए मुस्लिम देशों ने जॉर्डन में बनाया मिलिट्री बेस

इजराइल और 8 इस्लामिक देशों के बीच छिड़ी इस जंग को 'जून वॉर' के नाम से जाना जाता है। इजरायल पर हमले के लिए इन देशों ने जॉर्डन में अपना मिलिट्री बेस बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

मुस्लिम देश कुछ करते, इसके पहले ही इजराइल ने हमला बोल दिया

इस्लामिक देश इजरायल पर अटैक करते इससे पहले ही 5 जून को इजरायल की एयरफोर्स ने मिस्र के 400 फाइटर जेट्स जमीन पर ही उड़ा दिए। इजराइल के इस हमले से दुश्मन देश घबरा गए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने जॉर्डन के आर्मी बेस पर ताबड़तोड़ हमले किए

इजरायल ने तय किया था कि अगर उसे जंग जीतनी है तो पहले अटैक करना होगा। इसके बाद इजरायल ने जॉर्डन के आर्मी बेस पर ताबड़तोड़ हमले किए।

Image credits: Getty
Hindi

इस जंग में इजराइल ने सभी मुस्लिम देशों को 6 दिन में ही धूल चटा दी

इजराइल ने सभी 8 इस्लामिक देशों को सिर्फ 6 दिन में ही सबक सिखा दिया था। इस युद्ध के साथ ही इजराइल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने मिस्र और जॉर्डन के 21 हजार सैनिकों को मारा

युद्ध में इजराइल के करीब 1 हजार सैनिक मारे गए थे। वहीं मिस्र के 15 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हुई थी। साथ ही जॉर्डन के 6 हजार और सीरिया के भी 1 हजार सैनिक मरे थे।

Image credits: Getty

कौन है हमास का सबसे खूंखार लीडर याह्या सिनवार, जिसके सिर मंडरा रही मौत

कौन है हमास का राइट हैंड, जिसे चुन-चुनकर मार रहा इजराइल?

हमास के आतंकियों पर कहर ढ़ाने को तैयार ये मिसाइल, भारत को हुआ था ऑफर

जानें Hamas के खात्मे के लिए क्या है Israel की नई प्लानिंग