Hindi

कौन है हमास का सबसे खूंखार लीडर याह्या सिनवार, जिसके सिर मंडरा रही मौत

Hindi

याह्या सिनवार कब बना हमास सदस्य

सिनवार का जन्म 1960 के दशक की शुरुआत में गाजा शरणार्थी शिविर में हुआ था। वह साल 1987 में हमास की स्‍थापना के बाद से ही उसका हिस्सा बना था।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार कौन है

यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के मुताबिक, याह्या सिनवार ने ही आतंकी समूह हमास के आंतरिक सुरक्षा बल को तैयार किया, जो आज अपनी क्रूरता के लिए जानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार को आजीवन कारावास

साल 1989 की बात है, जब इजरायल की सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी सहयोगियों की हत्या में उसकी भूमिका पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे मजबूत हुआ याह्या सिनवार

सिनवार चार बार गिरफ्तार हो चुका है। आजीवन कारावास के दौरान जेल में रहते हुए उसने खुद को मजबूत बनाया। सबसे पहले उसने दुश्‍मन की भाषा हिब्रू को अच्छी तरह बोलना सीखा।

Image credits: Getty
Hindi

जेल से बाहर कैसे आया याह्या सिनवार

साल 2011 में याह्या सिनवार को एक इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले याह्या सिनवार को रिहा कर दिया गया। उस समय इजरायल ने हजारों फिलीस्तीनियों को छोड़ा था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास में याह्या सिनवार की भूमिका

सिनवार हमास का टॉप मोस्ट लीडर है। वह गाजा पट्टी में हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख है। सिनवार की बनाई हमास की सिक्योरिटी सर्विस 'मज्द' गाजा की आंतरिक सुरक्षा देखती है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका में भी ब्लैक लिस्टेड है सिनवार

सिनवार इसराइली ख़ुफ़िया और सिक्योरिटी सर्विस के अधिकारियों पर नजर रखता है। अमेरिका ने सितंबर 2015 में उसे अंतरराष्ट्रीय चरमपंथियों की ब्लैक लिस्ट में डाला था।

Image Credits: Getty