उत्तरी गाजा में हजारों इजरायली सैनिक घुस चुके हैं। डेडलाइन खत्म होने के बाद अगले आदेश का उनको इंतजार है।
इजरायली सेना को आदेश मिलते ही जमीन और आसमान से गाजा पर हमला शुरू हो जाएगा। जमीन पर चारों ओर से इजरायली सेना हमला करने को तैयार है।
गाजा में घुसी इजरायली सेना की कई टुकड़ियों फिलहाल छापामार युद्ध कर रही हैं। वह चिंहित ठिकानों पर छापामार हमला कर रही हैं।
इजरायली सेना ने गाजा के लोगों को सुबह 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक उत्तरी गाजा और शहर छोड़ने की डेडलाइन दी थी।
इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हजारों घुसपैठियों से खून खराबा कराया ही था, करीब 20 मिनट में 5 हजार से अधिक रॉकेट भी दागे थे।
हमास के हमले के बाद से इजरायल गाजा पर लगातार कार्रवाई कर रहा। 9 दिनों से वह मिसाइल्स से हमास के ठिकानों को टारगेट कर रहा।
इजरायल के हमलों में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। ढाई हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
इजरायल और हमास के बीच 9 दिनों से चल रहे युद्ध में 4 हजार के आसपास लोग मारे जा चुके हैं।