Hamas पर बरसाए बम तो इस देश ने दी इजराइल को धमकी, जानें क्या कहा?
World news Oct 15 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
ईरान ने दी इजराइल को धमकी
हमास और इजराइल युद्ध के बीच ईरान ने सीधे-सीधे इजराइल को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि वो नहीं चाहता कि हमास-इजरायल युद्ध और आगे बढ़े।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान ने UN के माध्यम से इजराइल को दिया सख्त संदेश
इसके साथ ही ईरान ने कहा है कि इजराइल ने अगर गाजा में हमले नहीं रोके तो उसे इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। ईरान ने ये संदेश UN के माध्यम से इजराइल को दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका पहले ही ईरान को इस युद्ध से दूर रहने के लिए कह चुका
बता दें कि ईरान की ये धमकी उस वक्त आई है, जब अमेरिका ने पहले ही हिजबुल्ला और ईरान को इस युद्ध से दूर रहने के लिए चेताया है।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका ने इजराइल की मदद के लिए भेजा एक और एयरक्रॉफ्ट
अमेरिका ने पहले ही इजराइल के पास भूमध्य सागर में अपना सबसे बड़ा एयरक्रॉफ्ट USS गेराल्ड R-फोर्ड तैनात कर रखा है। बाद में अमेरिका ने एक और युद्धपोत आइजनहावर भेजा है।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान के विदेश मंत्री ने की युद्ध को रोकने की अपील
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में UN के टोर वेन्नेसलैंड से मुलाकात की। अब्दुल्लाहियन ने इस जंग को रोकने की अपील की है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हमले बंद नहीं किए तो हम देंगे जवाब
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा-हम हमास की ओर से गाजा में बंधक बनाए नागरिकों की रिहाई में मदद करना चाहते हैं। लेकिन इजरायल गाजा पर हमले बंद नहीं करता है तो ईरान को इसका जवाब देना पड़ेगा।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्ला नेता से भी मिले ईरान के विदेश मंत्री
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने हिजबुल्ला के लीडर हसन नसरल्लाह से मुलाकात कर कहा था- गाजा के लोगों पर इजराइल के हमले रोकना बेहद जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान बोला- कुछ घंटे और बीते तो देर हो जाएगी
ईरान ने कहा था- अगर कुछ घंटे और बीत गए तो बहुत देर हो जाएगा। बता दें कि इजराइल ने अब तक 2200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।