हमास और इजराइल युद्ध के बीच ईरान ने सीधे-सीधे इजराइल को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि वो नहीं चाहता कि हमास-इजरायल युद्ध और आगे बढ़े।
इसके साथ ही ईरान ने कहा है कि इजराइल ने अगर गाजा में हमले नहीं रोके तो उसे इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। ईरान ने ये संदेश UN के माध्यम से इजराइल को दिया है।
बता दें कि ईरान की ये धमकी उस वक्त आई है, जब अमेरिका ने पहले ही हिजबुल्ला और ईरान को इस युद्ध से दूर रहने के लिए चेताया है।
अमेरिका ने पहले ही इजराइल के पास भूमध्य सागर में अपना सबसे बड़ा एयरक्रॉफ्ट USS गेराल्ड R-फोर्ड तैनात कर रखा है। बाद में अमेरिका ने एक और युद्धपोत आइजनहावर भेजा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने बेरूत में UN के टोर वेन्नेसलैंड से मुलाकात की। अब्दुल्लाहियन ने इस जंग को रोकने की अपील की है।
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा-हम हमास की ओर से गाजा में बंधक बनाए नागरिकों की रिहाई में मदद करना चाहते हैं। लेकिन इजरायल गाजा पर हमले बंद नहीं करता है तो ईरान को इसका जवाब देना पड़ेगा।
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने हिजबुल्ला के लीडर हसन नसरल्लाह से मुलाकात कर कहा था- गाजा के लोगों पर इजराइल के हमले रोकना बेहद जरूरी है।
ईरान ने कहा था- अगर कुछ घंटे और बीत गए तो बहुत देर हो जाएगा। बता दें कि इजराइल ने अब तक 2200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।