Hindi

इजरायल के दुश्मन सावधान, US ने भेजा दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर,जानें ताकत

इजरायल और हमास के बीच जंग में ईरान कूदने की धमकी दे रहा है। अमेरिकी ने इरजायल के ऐसे दुश्मनों को सावधान किया है और अपने दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस आइजनहावर को भेजा है।

Hindi

इजरायल की ओर बढ़ रहा यूएसएस आइजनहावर

यूएसएस आइजनहावर अपने युद्धपोतों के बेड़े के साथ इजरायल की ओर बढ़ रहा है। इजरायल के पास समुद्र में पहले से एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS Gerald R Ford तैनात है।

Image credits: Getty
Hindi

मध्यपूर्व में बढ़ जाएगी अमेरिकी सैन्य मौजूदगी

यूएसएस आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ जुड़ जाएगा। इसके साथ ही मध्यपूर्व में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी काफी बढ़ जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

आइजनहावर स्ट्राइक ग्रुप के साथ रहते हैं 8000 सैनिक

आइजनहावर स्ट्राइक ग्रुप के साथ 8000 सैनिक रहते हैं। यह अपने साथ 4 युद्धपोत (क्रूजर यूएसएस फिलिपियन सी और डिस्ट्रॉयर यूएसएस लाबून, यूएसएस मसान व यूएसएस ग्रेवली) लेकर चलता है।

Image credits: Twitter
Hindi

परमाणु ऊर्जा से चलता है यूएसएस आइजनहावर

एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस आइजनहावर को परमाणु ऊर्जा से चलाया जाता है। यह 1977 से अमेरिकी नौसेना में है। इसका डिस्प्लेसमेंट 114000 टन है।

Image credits: Getty
Hindi

332.84 मीटर है यूएसएस आइजनहावर की लंबाई

यूएसएस आइजनहावर की लंबाई 332.84 मीटर है। यह 55 km/h की रफ्तार से आगे बढ़ता है। इसपर 85-90 विमानों और हेलीकॉप्टरों को रखने की जगह है।

Image credits: Twitter
Hindi

आइजनहावर पर तैनात है F/A-18 सुपर हॉर्नेट

यूएसएस आइजनहावर पर F/A-18 सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट तैनात किए गए हैं। यह मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसका इस्तेमाल हवाई लड़ाई के साथ ही जमीन पर बमबारी में भी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

E-2 Hawkeye देता है दुश्मन की खबर

हवाई लड़ाई के दौरान दुश्मन के विमानों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इस एयरक्राफ्ट कैरियर के पास Grumman E-2 Hawkeye विमान है। 

Image credits: Getty
Hindi

SH-60 सीहॉक करता है पनडुब्बियों का शिकार

पानी में छिपी पनडुब्बियों के शिकार के लिए यूएसएस आइजनहावर पर Sikorsky SH-60 Seahawk हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है। यह हेलीकॉप्टर दुश्मन के युद्धपोत पर हवाई हमला भी कर सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

यूएसएस आइजनहावर में लगे हैं दो परमाणु रिएक्टर

यूएसएस आइजनहावर पर दो वेस्टिंगहाउस A4W परमाणु रिएक्टर हैं। यह सिस्टम 260,000 शाफ्ट हॉर्स पावर पैदा करता है। इससे युद्धपोत को 55 km/h की रफ्तार मिलती है।

Image Credits: Twitter