Hindi

हमास के खिलाफ इजरायल ने उतारा दुनिया का सबसे ताकतर टैंक, जानें खासियत

इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ जंग में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके पास दुनिया के सबसे सुरक्षित और ताकतवर टैंकों में से एक मर्कवा मार्क IV है। यह ड्रोन हमले से अधिक सेफ है।

Hindi

ड्रोन से टैंकों को होता है खतरा

रूस यूक्रेन युद्ध में ड्रोन की मदद से टैंकों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। टैंक ड्रोन जैसे आधुनिक हथियार के सामने लाचार दिखे। इजरायल हमास जंग में ऐसी स्थिति बनती नहीं दिखती।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के पास है मर्कवा IV टैंक

इजरायल के पास मर्कवा मार्क IV टैंक है। यह ड्रोन या मिसाइल जैसे हथियारों से हमला होने पर अपना बचाव कर सकता है। इसे कम्पोजिट आर्मर से सुरक्षा दी गई है। 

Image credits: Getty
Hindi

65 टन वजनी है मर्कवा मार्क IV

65 टन वजनी मर्कवा मार्क IV में 120 एमएस का स्मूथबोर गन लगा है। यह अपने साथ 48 गोले ले जाता है। इसमें से 10 रेडी टू फायर मोड में रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

60 km/h है मर्कवा टैंक की टॉप स्पीड

मर्कवा टैंक चलाने के लिए 4 लोगों की जरूरत होती है। इसकी टॉप स्पीड 60km/h से अधिक है। इसका रेंज 500 किलोमीटर है। इस टैंक को 1,500hp के V-12 डीजल इंजन से ताकत मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

टैंक में लगा है 7.62mm का मशीन गन

टैंक में 7.62mm का मशीन गन और 60mm का मोर्टार सिस्टम लगा है। इससे 2700m तक मोर्टार दागा जा सकता है। टैंक के ऊपरी हिस्से पर अधिक कवच लगाया गया है ताकि ड्रोन या मिसाइलों से बच सके।

Image credits: Getty
Hindi

स्मार्ट टैंक है मर्कवा 4

मर्कवा 4 स्मार्ट टैंक है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उन्नत सेंसर और वर्चुअल रियलिटी जैसी सुविधाओं से लैस है। सैनिक आयरन व्यू नाम का हेलमेट पहनते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

कई तरह के गोले दाग सकता है मर्कवा टैंक

मर्कवा टैंक का मेन गन APFSDS-T M711, HEAT-MP-T M325 और TPCSDS-T M324 गोले दाग सकता है। इसके साथ ही यह फ्रेंच, जर्मन या यूएस 120 मिमी राउंड फायर करने में भी सक्षम है।

Image credits: Getty

गाजा पट्टी खाली कराना इजराइल के लिए असंभव, जानें क्यों?

कैसे दिखते हैं इजराइली लोगों के भगवान,उनकी मूर्ति या तस्वीर क्यों नहीं

हमास को श्मशान बनाने इजरायल कर रहा इस फाइटर जेट का यूज, कभी न हुई हार

हमास को तहस-नहस करने के चक्कर में इजरायल ने ये क्या कर डाला...