Hindi

हमास को श्मशान बनाने इजरायल कर रहा इस फाइटर जेट का यूज, कभी न हुई हार

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर जमकर बमबारी कर रही है। इस दौरान लड़ाकू विमान F-15I का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

Hindi

F-15 फाइटर जेट पर है ज्यादा भरोसा

इजरायली एयरफोर्स के पास F-35I जैसा पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है। हालांकि जब लड़ाई में इस्तेमाल की बात हो तो वह अपने F-15 विमानों पर ज्यादा भरोसा करता है।

Image credits: Boeing
Hindi

इजरायली एयरफोर्स के पास हैं F-15 के तीन वर्जन

F-15 अमेरिकी फाइटर जेट है। इसे मैकडॉनेल डगलस (अब बोइंग) कंपनी ने बनाया है। इजरायली एयरफोर्स के पास F-15 के तीन वर्जन (F-15A, F-15C, F-15I) हैं।

Image credits: Boeing
Hindi

लड़ाई में कभी नहीं हारा F-15

F-15 ने कई लड़ाइयों में हिस्सा लिया है। यह इतना ताकतवर है कि कभी नहीं हारा। इसने 100 से अधिक बार दुश्मन के विमान को नष्ट किया है, लेकिन एक भी F-15 नहीं मारा गया।

Image credits: Boeing
Hindi

US एयरफोर्स का मुख्य फाइटर जेट है F-15

F-15 को अजेय होने का रुतबा दिलाने में इजरायली एयरफोर्स का बड़ा रोल है। इसने कई लड़ाइयों में दुश्मनों का सफाया किया है। यह अमेरिकी एयरफोर्स का भी मुख्य फाइटर जेट है।

Image credits: Boeing
Hindi

एयर सुपिरियोटिरी फाइटर जेट है F-15

F-15 मूल रूप से एयर सुपिरियोटिरी फाइटर जेट है। यह हवा में दूसरे विमानों के साथ होने वाली लड़ाई में भारी पड़ता है। दो इंजन और 3000km\h की रफ्तार इसे खास बनाती है।

Image credits: Boeing
Hindi

दो सीट वाला फाइटर जेट है F-15

F-15 दो सीट वाला फाइटर जेट है। मुख्य पायलट का काम विमान उड़ाना और को-पायलट का काम दुश्मन के विमान पर हमला करना है। इजरायल के पास इसका मल्टीरोल वर्जन F-15I है।

Image credits: Boeing
Hindi

5552 km है F-15 का रेंज

F-15 का रेंज 5552 km है। हवाई लड़ाई के लिए यह अपने साथ 4 AIM-9 साइडवाइंडर, 4 AIM-120 AMRAAM और 8 AIM-120 AMRAAM मिसाइल ले जाता है।

Image credits: Boeing
Hindi

F-15 के पास है 20mm का गन

F-15 के पास M-61A1 गन है। 20mm के इस गन में 6 बैरल है। यह अपने साथ 940 राउंड गोले ले जाता है। इसका इस्तेमाल जमीन पर बमबारी करने या करीब से दुश्मन के विमान पर हमला करने में होता है।

Image credits: Boeing

हमास को तहस-नहस करने के चक्कर में इजरायल ने ये क्या कर डाला...

गाजा में मची भगदड़, आखिर इजराइल ने फिलिस्तीनियों से ऐसा क्या कहा?

7 दिन में ही गाजा को बनाया खंडहर, हमास पर कहर बनकर टूटा इजराइल

इजराइल एक, दुश्मन अनेक : जानें किस-किस से कितनी बार लड़ चुका है यह देश