हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया।
World news Oct 14 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Getty
Hindi
13 इजरायली बंधक मारे गए, मरने वालों में विदेशी भी
हमास बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ग़ज़ा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए।
Image credits: Our own
Hindi
पांच जगहों को बनाया निशाना
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को टारगेट किया। यहां इजरायली व विदेशी बंधक थे।
Image credits: Our own
Hindi
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने दी चेतावनी
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने चेतावनी दी कि इजरायल ने अगर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया तो बंधकों को मार डालेगा।
Image credits: Our own
Hindi
7वें दिन इजरायल ने की भारी गोलीबारी
हमास और इजरायल के बीच 7वें दिन भी भारी गोलीबारी जारी रही। हमास के हमले के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
Image credits: Getty
Hindi
3000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल और हमास बीच संघर्ष में तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए गाजापट्टी को हर ओर से घेर दिया है।