हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया।
हमास बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ग़ज़ा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए।
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को टारगेट किया। यहां इजरायली व विदेशी बंधक थे।
इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने चेतावनी दी कि इजरायल ने अगर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया तो बंधकों को मार डालेगा।
हमास और इजरायल के बीच 7वें दिन भी भारी गोलीबारी जारी रही। हमास के हमले के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
इजरायल और हमास बीच संघर्ष में तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए गाजापट्टी को हर ओर से घेर दिया है।