Hindi

हमास ने बनाया था इजरायलियों को बंधक

हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया।

Hindi

13 इजरायली बंधक मारे गए, मरने वालों में विदेशी भी

हमास बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ग़ज़ा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए।

Image credits: Our own
Hindi

पांच जगहों को बनाया निशाना

इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को टारगेट किया। यहां इजरायली व विदेशी बंधक थे।

Image credits: Our own
Hindi

इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने दी चेतावनी

इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने चेतावनी दी कि इजरायल ने अगर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया तो बंधकों को मार डालेगा।

Image credits: Our own
Hindi

7वें दिन इजरायल ने की भारी गोलीबारी

हमास और इजरायल के बीच 7वें दिन भी भारी गोलीबारी जारी रही। हमास के हमले के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की है।

Image credits: Getty
Hindi

3000 से अधिक लोगों की मौत

इजरायल और हमास बीच संघर्ष में तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए गाजापट्टी को हर ओर से घेर दिया है।

Image credits: social media

गाजा में मची भगदड़, आखिर इजराइल ने फिलिस्तीनियों से ऐसा क्या कहा?

7 दिन में ही गाजा को बनाया खंडहर, हमास पर कहर बनकर टूटा इजराइल

इजराइल एक, दुश्मन अनेक : जानें किस-किस से कितनी बार लड़ चुका है यह देश

इजराइल-हमास युद्ध की 18 वीभत्स तस्वीरें- इन्हें देखकर दुनिया रो रही...