हमास-इजराइल युद्ध को अभी 7 दिन ही हुए हैं और इजराइल ने गाजा पट्टी पर बम मार-मारके उसे खंडहर में तब्दील कर दिया है। गाजा में हर तरफ बस तबाही नजर आ रही है।
इजराइल एयरफोर्स ने गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जमकर बमबारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में अब तक 1537 फिलिस्तीनी और आतंकी मारे गए हैं।
इजराइल की सेना हमास के आतंकियों पर कहर बनकर टूटी है। हमास से निपटने के लिए ऑपरेशन स्वार्ड ऑफ आयरन वॉर के तहत इजरायल के शयेतेत 13 कमांडो ने गाजा सीमा पर मोर्चा संभाला।
इजराइल के कमांडो किबुत्ज, बेइरी, सूफा चौकी, कफर अजा जैसे इलाकों में हमास आतंकियों पर कहर बनकर टूटे और 60 आतंकियों को मार 250 बंधकों को जिंदा बचा लिया।
बता दें कि इजराइल ने गाजा पट्टी को 24 घंटे में खाली करने के लिए कहा है। इजराइल की ओर से कहा गया है कि सभी नागरिक उत्तरी गाजा को खाली कर दक्षिणी गाजा की तरफ चले जाएं।
इजरायल ने अपनी सीमा से लगे गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने को कहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे के भीतर ही इजराइल अब गाजा पर जमीनी हमला कर सकता है।
इजरायल की चेतावनी के बाद लोग वाहनों में अपना सामान लाद कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल पड़े हैं। गाजा में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।
इजराइल द्वारा गाजा को 24 घंटे में खाली करने के आदेश को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है। UN का कहना है कि 11 लाख लोग इतने कम वक्त में शहर कैसे खाली करेंगे?
फिलहाल, इजरायल के 3 लाख सैनिक गाजा बॉर्डर पर तैनात हैं और हमास के ठिकानों पर किसी भी समय हमला करने को तैयार हैं।