Hindi

HAMAS ने दुनिया को रुलायाः गर्भवती का पेट फाड़ा- नवजात को चाकू से गोदा

Hindi

इजराइल-हमास वार जारी

इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है और एयरफोर्स लगातार बमबारी कर रहा है। मौतों का सिलसिला जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइलियों ने ऐसा क्या देखा

इजराइल में हमास द्वारा मारे गए लोगों के शव इकट्ठा किए जा रहे हैं। ऐसे में एक दृश्य ने डरा दिया। इजराइल के रहने योशि बताते हैं कि ऐसी वीभत्स लाश अपने जीवन में नहीं देखी।

Image credits: Getty
Hindi

महिला का पेट चीर दिया

इजराइल के योशि ने बताया कि उनकी टीम ने ऐसी लाश भी कलेक्ट की जिसका पेट चीर दिया गया था और उसके अंदर बच्चा था। योशि की टीम यह देखकर शॉक्ड रह गई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल दिखा रहा तस्वीरें

हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद किस तरह की बर्बरता की है, उसकी तस्वीरें इजराइल लगातार दुनिया को दिखा रहा है। कुछ तस्वीरें ऐसी हैं कि कलेजा मुंह को आ जाए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 1200 लोगों को मारा

रिपोर्ट्स बताती हैं हमास के आतंकियों ने गाजा बॉर्डर पर 1200 से ज्यादा लोगों का कत्ल किया है। उन्होंने महिलाओं बच्चों के साथ जो बर्बरता की है, वह डराने वाली हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसा था इजराइल का मंजर

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचने वाले इजराइल के लोगों ने बताया कि सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। कोई जिंदा नहीं बचा था। बच्चे और महिलाओ को बुरी तरह से मारा गया था।

Image credits: Getty
Hindi

फेस्टिवल साइट पर हमला

हमास श्रेडोट शहर के एक फेस्टिवल साइट पर हमला किया था, जहां करीब 100 लोग इकट्ठा होकर त्योहार की खुशियां मना रहे। लेकिन वहां कोई जिंदा नहीं बच पाया।

Image credits: x
Hindi

म्यूजिक फेस्ट बना श्मशान

हमास आतंकियों ने रविवार की सुबह एक म्यूजिक फेस्ट पर हमला करके वहां मौजूद 270 लोगों का कत्ल कर दिया। इजराइल लगातार ऐसे वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहा है।

Image credits: Getty

इजराइल का खतरनाक प्लान आया सामने, जानें हमास का क्या करेंगे नेतन्याहू?

जानें कौन-सी एक गलती मोसाद को पड़ी भारी, कैसे टूटा इजराइल का घमंड

इजरायल के खिलाफ जंग में कूदने को तैयार हिजबुल्लाह, जानें कितनी है ताकत

इजराइल तो शुरुआत-एक दिन दुनिया मुट्ठी में होगी, कौन है हमास कमांडर जहर