Hindi

इजराइल तो शुरुआत-एक दिन दुनिया मुट्ठी में होगी, कौन है हमास कमांडर जहर

Hindi

इजराइल हमास वार जारी

इजराइल और हमास के बीच 7वें दिन भी युद्ध जारी है। अब तक के आंकड़े बताते हैं कि दोनों तरफ से करीब 4000 मौतें हो चुकी हैं। इसमें रोजाना सैकड़ों मौतों का इजाफा हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास कमांडर का वीडियो

हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के बीच हमास कमांडर महमूद अल जहर का वीडियो सामने आया है। इसमें वह पूरी दुनिया को धमका रहा है और अपना कब्जा करने की बात कह रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

महमूद अल जहर का मैसेज

1 मिनट के वीडियो मैसेज में महमूद अल जहर कहता है कि इजराइल तो बस शुरूआत है। एक दिन पूरी दुनिया और पूरे प्लैनेट पर उसके कानून का राज होने वाला है।

Image credits: Getty
Hindi

जहर ने आखिर क्या कहा

वीडियो मैसेज में जहर कहता है कि पूरी धरती पर हमारा कानून होगा। धरती का पूरा 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक कानून से चलेंगे। कोई अन्याय नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

कौन है महमूद अल जहर

महमूद अल जहर का जन्म गाजा में 1945 में हुआ। जहर ने हमास की स्थापना की। वह फिलीस्तीन के राष्ट्रीय प्राधिकरण में विदेशी मामलों का मंत्री रह चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का कमांडर है जहर

महमूद अल जहर को चरमपंथी संगठन हमास का कमांडर है। उसकी पढ़ाई कैरो यूनिवर्सिटी से हुई है और उसके दो बच्चे हैं। वह हमास संगठन का कर्ताधर्ता भी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के खिलाफ इजराइल

इस वीडियो मैसेज के तुरंत बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास से जुड़ा हर व्यक्ति मृत है। हम अपने मिशन को अंजात तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।

Image credits: Getty

इजरायल में खूनी खेल खेलने वाली हमास की स्पेशल फोर्स 'नुखबा' का सच?

3 मोर्चों पर साथ लड़ रहा इजराइल, हमास के अलावा इन जगहों से बरस रहे बम

जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

इजराइल-हमास जंग में इन चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें क्या?