World news

जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

Image credits: Getty

अमेरिका हर तरफ से कर रहा इजराइल की मदद

अमेरिका ने पहले ही इजराइल की मदद का ऐलान कर दिया था। अमेरिका ने अपने युद्धपोत के अलावा डिफेंस कार्गो प्लेन भी इजरायल पहुंचा दिया है।

Image credits: Getty

अमेरिका ने इजराइल के लिए उतारा सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर

अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर USS गेराल्ड R-फोर्ड इजरायल के पास समुद्र में खड़ा कर दिया है। किसी देश ने इजराइल पर हमला किया तो अमेरिका उसे करारा जवाब देगा।

Image credits: Getty

USS जॉर्ज वॉशिंगटन को भी इजरायल की मदद के लिए उतारा

इसके अलावा अमेरिका ने USS जॉर्ज वॉशिंगटन को भी इजरायल के नजदीक तैनात कर दिया है। इन दोनों युद्धपोत पर 5 हजार सैनिक और दर्जनों फाइटर जेट्स इजरायल की मदद के लिए तैयार हैं।

Image credits: Getty

अमेरिका ने कही गोला-बारूद देने की बात

साथ ही अमेरिका ने हथियार भेजने की भी बात कही है। अमेरिका इजराइल के आयरन डोम के लिए इंटरसेप्टर मिसाइलें दे रहा है। ताकि एयर डिफेंस सिस्टम को गोला-बारूद की कमी न हो।

Image credits: Getty

हमास के हमलों में खत्म हुआ आयरन डोम का गोला-बारूद

बता दें कि हमास के हमलों को डिफेंस करते करते आयरन डोम का गोला-बारूद खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में अमेरिका ने आयरन डोम के लिए बड़ी मदद की है।

Image credits: Getty

जर्मनी ने दिया इजराइल को हेरोन ड्रोन

अमेरिका के अलावा जर्मनी ने भी कहा है कि वो इजरायल को हथियार देगा। जर्मनी इजराइल को 2 हेरोन ड्रोन देगा। इन ड्रोन की मदद से इजराइल अपनी सीमा की निगरानी कर सकेगा।

Image credits: Getty

ड्रोन देने के अलावा भी इजराइल की मदद करेगा जर्मनी

जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियन के मुताबिक, हम इजरायल को 2 ड्रोन देंगे। इसके अलावा बाकी जरूरतों को लेकर भी इजराइल की सरकार से बात कर उन्हें जल्द मदद पहुंचाई जाएगी।

Image credits: Getty

अमेरिका-जर्मनी की मदद से हम हमास को मिट्टी में मिला देंगे

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के मुताबिक, अमेरिका और जर्मनी की मदद से हम Hamas को नेस्तनाबूत कर देंगे। इसके बाद ही इस इलाके में शांति की उम्मीद की जा सकती है।

Image credits: Getty