इजराइल-हमास जंग में इन चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें क्या?
Hindi

इजराइल-हमास जंग में इन चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें क्या?

हमास (Hamas)
Hindi

हमास (Hamas)

फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन 1987 में बना था। संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका समेत कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित किया है। 2007 से हमास का गाजा पट्टी पर शासन है।

Image credits: Getty
गाजा पट्टी (Gaza Strip)
Hindi

गाजा पट्टी (Gaza Strip)

इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 कमी लंबी और 10 KM चौड़ी पट्टी गाजा कहलाता है। 32 लाख लोग रहते हैं। जो फिलिस्तीनी हैं। जो 1948 में इजरायल बनने के बाद भागकर आए थे।

Image credits: Getty
वेस्ट बैंक (West Bank)
Hindi

वेस्ट बैंक (West Bank)

इजरायल की पूर्वी सीमा पर स्थित है। इसकी एक सीमा जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट से मिलने की वजह से वेस्ट बैंक कहते हैं। यह फिलिस्तीन का दूसरा हिस्सा है। यहां 30 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं।

Image credits: X/PALESTINE ONLINE
Hindi

येरूशलम (Jerusalem)

इजरायल-फिलिस्तीन दोनों इस पर अपना दावा करते हैं। ईसाइयों का दावा- ईसा मसीह को यहीं सूली चढ़ाया गया, मुस्लिम- पैगम्बर मोहम्मद यहीं से जन्नत गए। यहूदियों का पहला-दूसरा मंदिर यहीं बना

Image credits: Getty
Hindi

योम किप्पुर (Yom Kippur)

यहूदी धर्म का साल का सबसे पवित्र योम किप्पुर है। 6 अक्टूबर को पड़ता है। 1973 में 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ये युद्ध हुआ। युद्ध इजरायल व मिस्र-सीरिया की अगुवाई में अरब देशों से हुआ

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह (Hezbollah)

1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने हिडबुल्लाह आतंकी संगठन को बनाया। इसका मकसद ईरान इस्लामी क्रांति को दूसरे देशों तक ले जाना। लेबनान में इजरायली सेना के खिलाफ मोर्चा बनाना।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन (Palestine)

फिलिस्तीन अब तक देश नहीं बन पाया है। यह दो हिस्सों वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में बंटा है। वेस्ट बैंक पर महमदू अब्बास फतह की राजनीतिक पार्टी और गाजा पर हमास का नियंत्रण है।

Image credits: Getty

इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए 22 मुस्लिम देश, उठाया एक बड़ा कदम

इधर हमास को तबीयत से ठोक रहा इजराइल, उधर अमेरिका की इस देश को चेतावनी

इजरायल-हमास जंग के 6 प्रमुख किरदार, एक तबाही का सबसे बड़ा जिम्मेदार

हमास पर कहर ढा रहा इजरायल का यह उड़ने वाला टैंक, जानें इसके अचूक फीचर