इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए 22 मुस्लिम देश, उठाया एक बड़ा कदम
Hindi

इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए 22 मुस्लिम देश, उठाया एक बड़ा कदम

22 इस्लामिक देशों के संगठन ने मिस्र में की बैठक
Hindi

22 इस्लामिक देशों के संगठन ने मिस्र में की बैठक

इजरायल-हमास में चल रहे युद्ध के बीच 22 इस्लामिक देशों के संगठन अरब लीग ने मिस्र की राजधानी काहिरा में एक बैठक की है।

Image credits: Social Media
अरब लीग के सदस्य देशों ने गाजा को लेकर जताई चिंता
Hindi

अरब लीग के सदस्य देशों ने गाजा को लेकर जताई चिंता

अरब लीग की इस बैठक में सदस्य देशों ने इमरजेंसी सिचुएशन को देखते हुए बातचीत की। साथ ही गाजा में इजराइल द्वारा बिजली-पानी जैसी मूलभूत चीजों को रोकने पर नाराजगी जताई।

Image credits: Getty
अरब लीग ने इजराइल को दिया ये संदेश
Hindi

अरब लीग ने इजराइल को दिया ये संदेश

इसके साथ ही अरब लीग ने इजरायल से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने और टू स्टेट थ्योरी पर फोकस करने के लिए कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अरब लीग ने गाजा में बिजली-पानी सप्लाई चालू करने को कहा

अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने इजरायल से गाजा पट्टी को बिजली आपूर्ति और पानी में कटौती करने के फैसले पर एक बार फिर से विचार करने के लिए कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अरब लीग ने जरूरी चीजों पर बैन को बताया निंदनीय

अरब लीग ने कहा मानवीय जरूरतों को गाजा में बैन करना बेहद निंदनीय है। इजराइल को फौरन भोजन, पानी और ईंधन जैसी जरूरी चीजों की बहाली करनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा में बिजली-पानी ईंधन की सप्लाई रोकी

बता दें कि इजराइल ने गाजा को पूरी तरह से घेरने के बाद अब वहां भोजन, पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई पूरी तरह रोक दी है। गाजा के अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे की इमरजेंसी लाइट बची है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के अस्पतालों में ऑक्सीजन-दवाओं की किल्लत

गाजा के अल-शिफा अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज मोहम्मद घोनिम के मुताबिक, ऑक्सीजन समेत दूसरी दवाओं की आपूर्ति घटती जा रही है। इससे मरीजों को बचाना बेहद मुश्किल होगा।

Image credits: Getty
Hindi

6 अरब देशों ने मिलकर की थी अरब लीग की स्थापना

बता दें कि अरब लीग की स्थापना 22 मार्च, 1945 को 6 देशों ने मिलकर की थी। इसमें लेबनान, लीबिया, मॉरिशियाना, मोरक्को, अल्जीरिया, बहरीन, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, ओमान हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरब लीग में शामिल हैं ये देश

इसके अलावा अरब लीग में सूडान, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, यमन, सीरिया, फिलिस्तीन, जिबूती और कोमोरस हैं। सीरिया फिलहाल अरब लीग से बाहर है।

Image credits: Wikipedia

इधर हमास को तबीयत से ठोक रहा इजराइल, उधर अमेरिका की इस देश को चेतावनी

इजरायल-हमास जंग के 6 प्रमुख किरदार, एक तबाही का सबसे बड़ा जिम्मेदार

हमास पर कहर ढा रहा इजरायल का यह उड़ने वाला टैंक, जानें इसके अचूक फीचर

हमास के ठिकानों पर चुन-चुनकर बम मार रहा Israel, जानें क्या-क्या ढहाया?