Hindi

हमास के ठिकानों पर चुन-चुनकर बम मार रहा Israel, जानें क्या-क्या ढहाया?

Hindi

युद्ध के पांचवे दिन इजराइल ने गाजा पर जमकर बम बरसाए

इजरायल ने पांचवे दिन गाजा स्थित हमास के इलाकों पर जमकर बम बरसाए। इजराइली एयरफोर्स ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी और इस्लामिक नेशनल बैंक को भी ढहा दिया।

Image credits: X/PALESTINE ONLINE
Hindi

इजराइल ने बमबारी के कई वीडियो भी जारी किए

इजराइल की एयरफोर्स ने बमबारी के कई वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें गाजा की इमारतों पर ताबड़तोड़ बम बरसते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की 7 मस्जिदों को इजराइल ने ढहाया

इजरायल ने गाजा स्थित 7 मस्जिदों पर भी बमबारी कर उन्हें ढहा दिया है। इजरायल का कहना है कि इन मस्जिदों में आतंकी शरण लेते थे और यहीं से आतंक की तैयारी होती थी।

Image credits: X/PALESTINE ONLINE
Hindi

इजराइली इयरफोर्स ने गाजा की इन मस्जिदों को गिराया

इजरायल की एयरफोर्स ने अल-अब्बास, अल-सूसी, अल-यारमौक, अल-अमीन मोहम्मद, अहमद यासीन, अल-हबीब मोहम्मद और अल गरबी मस्जिदों पर बमबारी कर उन्हें ढहा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की कई अहम इमारतों को इजराइल ने बम से उड़ाया

गाजा में स्थित मस्जिदों के अलावा इजराइल ने वहां की कई अन्य प्रमुख इमारतों को भी ढहा दिया है। इजरायली सुरक्षा बल के मुताबिक, अब तक 2300 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास सरगना के घर पर भी बरसाए बम

इजरायल की एयरफोर्स ने हमास कमांडर और अल-कासम ब्रिगेड के सरगना मोहम्मद देइफ के घर पर भी बम बरसाए। कहा जा रहा है कि इस हमले में उसके पिता और भाई की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के हमले में अब तक 1200 इजराइली नागरिकों की मौत

बता दें कि फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास के हमले में अब तक 1200 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के अटैक में 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए

वहीं, इजराइल के हमले में हमास और फिलीस्तीन के 1000 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं। इसके अलावा 5000 से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने रोकी गाजा की बिजली सप्लाई

इजरायल ने पूरे गाजा की बिजली सप्लाई रोक दी है। अस्पतालों में मौजूद इमरजेंसी लाइट भी सिर्फ 2 दिन के लिए ही बची है। साथ ही इजराइल ने पानी और ईंधन की सप्लाई भी बैन कर दी है।

Image Credits: Getty