इजरायल ने पांचवे दिन गाजा स्थित हमास के इलाकों पर जमकर बम बरसाए। इजराइली एयरफोर्स ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी और इस्लामिक नेशनल बैंक को भी ढहा दिया।
इजराइल की एयरफोर्स ने बमबारी के कई वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें गाजा की इमारतों पर ताबड़तोड़ बम बरसते हुए दिख रहे हैं।
इजरायल ने गाजा स्थित 7 मस्जिदों पर भी बमबारी कर उन्हें ढहा दिया है। इजरायल का कहना है कि इन मस्जिदों में आतंकी शरण लेते थे और यहीं से आतंक की तैयारी होती थी।
इजरायल की एयरफोर्स ने अल-अब्बास, अल-सूसी, अल-यारमौक, अल-अमीन मोहम्मद, अहमद यासीन, अल-हबीब मोहम्मद और अल गरबी मस्जिदों पर बमबारी कर उन्हें ढहा दिया।
गाजा में स्थित मस्जिदों के अलावा इजराइल ने वहां की कई अन्य प्रमुख इमारतों को भी ढहा दिया है। इजरायली सुरक्षा बल के मुताबिक, अब तक 2300 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई है।
इजरायल की एयरफोर्स ने हमास कमांडर और अल-कासम ब्रिगेड के सरगना मोहम्मद देइफ के घर पर भी बम बरसाए। कहा जा रहा है कि इस हमले में उसके पिता और भाई की मौत हो गई।
बता दें कि फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास के हमले में अब तक 1200 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
वहीं, इजराइल के हमले में हमास और फिलीस्तीन के 1000 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं। इसके अलावा 5000 से ज्यादा घायल हैं।
इजरायल ने पूरे गाजा की बिजली सप्लाई रोक दी है। अस्पतालों में मौजूद इमरजेंसी लाइट भी सिर्फ 2 दिन के लिए ही बची है। साथ ही इजराइल ने पानी और ईंधन की सप्लाई भी बैन कर दी है।