इजराइल ने गाजा में हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर बम बरसाए। इजराइली एयरफोर्स ने हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता के घर पर हमला कर उसे उड़ा दिया।
इजराल के हमले में हमास के कमांडर मोहम्मद देइफ के भाई की मौत हो गई है। बता दें कि दोनों तरफ से अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस युद्ध में अब तक इजराइल के 1200 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि फिलिस्तीन और हमास के 900 लोग मारे गए हैं। वहीं, दोनों तरफ के 8000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इजराइल की एयरफोर्स ने गाजा स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी को भी बम से उड़ा दिया है। इजराइली एयरफोर्स का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी हमास इंजीनियरों की ट्रेनिंग का बड़ा अड्डा थी।
इजराइल का कहना है कि ये इस्लामिक यूनिवर्सिटी गाजा के लिए पॉलिटिकल और मिलिट्री यूनिट का काम कर रही थी। यहां इंजीनियर ट्रेनिंग लेने के बाद हमास के लिए हथियार बनाते थे।
इजरायल की सेना ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से इस्लामिक यूनिवर्सिटी में बमबारी का वीडियो जारी किया है। इजराइल ने कहा- हमास ने शिक्षा के केंद्र को तबाही का सेंटर बना दिया था।
इजराइल ने कहा- ये यूनिवर्सिटी हमास के लिए मिलिट्री सेंटर बन गई थी। हमास ने यहां ट्रेनिंग कैंप बना रखा था। यहां लोगों को हथियार बनाना सिखाया जा रहा था।
बता दें कि इजराइल-हमास की जंग में अमेरिका पूरी तरह से इजराइल के साथ है। अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला-बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच चुका है।