Hindi

अब Hamas का हिसाब करके ही दम लेगा इजराइल, जानें क्यों?

Hindi

हमास के आतंकियों की खैर नहीं

आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया है। इजराइल ने कसम खा ली है कि वो अब हमास को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने सेना को दिए गाजा पट्टी पर कब्जा करने के आदेश

यही वजह है कि इजराइल ने अपनी पूरी सेना को हमास के कब्जेवाले गाजा पट्टी पर कब्जा करने के आदेश दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर किया तैनात

इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। इसके अलावा 3 लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में खाना-पानी, बिजली, ईंधन बंद करने के आदेश

इतना ही नहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के रक्षामंत्री बोले-गाजा को पूरी तरह सीज कर देंगे

इजरायल के रक्षामंत्री गैलंट ने कहा है कि हम गाजा पट्टी को पूरी तरह से सीज कर देंगे। गाजा के अंदर अब न तो बिजली, न खाना, न गैस कुछ भी नहीं जाने देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमारी जंग इंसान के रूप में जानवरों से

इजराइल के रक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि हम इंसान के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की डिफेंस फोर्स ने किया बड़ा दावा

इजरायल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी पर सभी जगहों पर एक बार फिर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

20 लाख है गाजा पट्टी की आबादी

बता दें कि गाजा पट्टी एक छोटा सा इलाका है, जहां की आबादी करीब 20 लाख है। ये 3 तरफ से इजरायल और एक तरफ से मिस्र से घ‍िरा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हमास ने किया इजराइल पर बड़ा हमला

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। इस हमले में इजराइल के 700 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

जवाब में इजराइल ने हमास के 500 से ज्यादा ठिकाने उड़ाए

जवाब में इजराइल लगातार गाजा स्थित हमास के इलाकों में बम बरसा रहा है। इजरायली वायु सेना ने 500 से ज्यादा हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों को उड़ा दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 1200 से ज्यादा मौतें

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 1200 से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं और 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image Credits: Getty