आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया है। इजराइल ने कसम खा ली है कि वो अब हमास को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगा।
यही वजह है कि इजराइल ने अपनी पूरी सेना को हमास के कब्जेवाले गाजा पट्टी पर कब्जा करने के आदेश दिए हैं।
इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। इसके अलावा 3 लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
इतना ही नहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं।
इजरायल के रक्षामंत्री गैलंट ने कहा है कि हम गाजा पट्टी को पूरी तरह से सीज कर देंगे। गाजा के अंदर अब न तो बिजली, न खाना, न गैस कुछ भी नहीं जाने देंगे।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि हम इंसान के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
इजरायल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी पर सभी जगहों पर एक बार फिर नियंत्रण हासिल कर लिया है।
बता दें कि गाजा पट्टी एक छोटा सा इलाका है, जहां की आबादी करीब 20 लाख है। ये 3 तरफ से इजरायल और एक तरफ से मिस्र से घिरा हुआ है।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। इस हमले में इजराइल के 700 लोगों की मौत हो गई।
जवाब में इजराइल लगातार गाजा स्थित हमास के इलाकों में बम बरसा रहा है। इजरायली वायु सेना ने 500 से ज्यादा हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों को उड़ा दिया है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 1200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं।