Hindi

इजराइल से आखिर क्या चाहता है Hamas, जानें इस जंग के पीछे कौन?

Hindi

कब बना आतंकी संगठन Hamas?

हमास की स्थापना 1987 में मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड की एक ब्रांच के रूप में हुई, जिसे अहमद यासीन और अब्देल अजीज अल-रंतीसी ने बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

जानें क्या है हमास का पूरा नाम?

हमास (HAMAS) का पूरा नाम 'हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया है, जिसका मतलब है इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है हमास का लक्ष्य?

हमास का लक्ष्य फिलिस्तीन को आजाद कराना और इज़राइल के वेस्टर्न बैंक्स और गाजा पट्टी तक फैले क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट की स्थापना करना है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल नहीं मानता हमास की मांगें

हालांकि, इजराइल हमास के इस मकसद में सबसे बड़ी बाधा है। इजराइल ने हमेशा ही हमास की मांगों को मानने से इनकार किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल को देश के तौर पर मान्यता नहीं देता Hamas

हमास और फिलिस्तीन दोनों ही इजराइल को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं देते। हालांकि, हमास के ताजा हमले के बाद अब इजराइल उसके ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के समर्थन में कई इस्लामिक देश

यहां तक कि इजराइल ने हमास प्रमुख के गाजा स्थित घर पर भी हमला किया है। बता दें कि हमास के समर्थन में कई इस्लामिक देश खड़े हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के इस हमले के पीछे ईरान

इजराइल पर हमास के हमले के पीछे ईरान का भी हाथ है। ईरान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने हमास को खुलास समर्थन दिया है। हिजबुल्ला ईरान, सीरिया और लेबनान में एक इस्लामी संगठन है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान ने हमले को बताया फिलिस्तीनियों के आत्मविश्वास का सबूत

हिजबुल्ला अमेरिका के साथ पश्चिमी देशों की नीतियों का विरोधी है। वहीं, ईरान ने हमास के हमले पर कहा कि ये कब्जाधारियों के सामने फिलिस्तीनी लोगों के आत्मविश्वास का सबूत है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को मिला इन देशों का समर्थन

इजराइल पर हमास के हमले को सीरिया, यमन, ईरान और कतर जैसे देशों का समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा कतर, अरब लीग और जॉर्डन ने भी हमास का सपोर्ट किया है।

Image credits: Getty

क्यों फेल हुआ Israel का सबसे खतरनाक हथियार? जानें हमास ने क्या किया..

कौन है हिज्बुल्लाह? जो हमास आतंकियों के साथ कर रहा इजराइल पर अटैक

दुनिया के 10 सबसे जानलेवा भूकंप, जब काल के गाल में समा गए लाखों लोग

अफगानिस्तान में हर तरफ लाचारी की तस्वीरें, मलबे में दबी हजारों लाशें