Hindi

भूकंप में हजारों मौत, मलबे में दबी लाशें-अपनों को तलाशती बेबस आंखें

Hindi

अफगानिस्तान में भूकंप

8 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान में करीब 6.3 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है। चारों तरफ मलबे का अंबार पड़ा है।

Image credits: x
Hindi

भूकंप में 2000 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में आए भूकंप में करीब 2000 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों लोग अभी मलबे में दबे हैं। घायलों की संख्या भी हजारों में है। लोगों का बुरा हाल है।

Image credits: x
Hindi

तालिबान ने मांगी मदद

अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तालिबान शासन ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से मदद की गुहार लगाई है। तालिबान लोगों को बचाने के लिए मदद मांगी है।

Image credits: x
Hindi

ईलाज की दवाईयां नहीं

तालिबान ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से कहा है कि लोगों के ईलाज के लिए दवाइयां नहीं हैं। बच्चों और वृद्ध लोगों को ईलाज की सख्त जरूरत है और इसके लिए मदद चाहिए।

Image credits: x
Hindi

अफगानिस्तान में यहां भूकंप

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात, फराह और बगदीस में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इन इलाकों के मकान ध्वस्त हो गए हैं। लोग मलबे में अपनों की तलाश कर रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

राशिद खान की मदद

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने भूकंप के विनाश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि वे वर्ल्डकप की पूरी फीस पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे।

Image credits: x
Hindi

कहां पर था भूकंप का केंद्र

अफगानिस्तान के आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान मे कहा कि हेरात प्रांत के जेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और उसके बाद के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Image credits: x
Hindi

इतनी तीव्रता का भूकंप

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। तीन बहुत तेज झटके आए। तीव्रता 6.3 की थी जबकि दो झटके कमजोर थे।

Image Credits: x