Hindi

मध्यपूर्व में इजरायली एयरफोर्स है सबसे पावरफुल, इन विमानों से है लैस

हमास के हमले के बाद इजरायली एयरफोर्स एक्शन में है। मध्यपूर्व में इजरायल की वायुसेना सबसे ताकतवर है। आइए जाते हैं इसके पास कौन से लड़ाकू विमान हैं।

Hindi

लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II

अमेरिका से इजरायल को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II मिले हैं। एक इंजन वाला यह विमान स्टील्थ फीचर से लैस है।

Image credits: Lockheed Martin
Hindi

लॉकहीड मार्टिन एफ-16 फाइटिंग फाल्कन

इजरायल की वायुसेना बड़ी संख्या में लॉकहीड मार्टिन एफ-16 फाइटिंग फाल्कन जेट्स का इस्तेमाल करती है। यह एक इंजन वाला लड़ाकू विमान है।

Image credits: Lockheed Martin
Hindi

F-15 ईगल और F-15E स्ट्राइक ईगल

इजराय के पास अमेरिका से लिए गए F-15 ईगल और F-15E स्ट्राइक ईगल हैं। इस एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर प्लेन ने 100 लड़ाकू विमानों का शिकार किया है और एक भी F-15 मारा नहीं गया है।

Image credits: Boeing
Hindi

F-16I सूफा

F-16I "सूफा" हल्के वजन वाला मल्टीरोल फाइटर है। इसे इजरायल ने F-16 फाइटिंग फाल्कन के आधार पर तैयार किया है। एक इंजन वाले इस विमान में दो सीट हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

मैकडॉनेल डगलस एफ-15आई

F-15I अमेरिकी लड़ाकू विमान F-15 इगल परिवार का है। दो इंजन और दो सीट वाले इस विमान का इस्तेमाल हवाई लड़ाई के साथ ही जमीन पर हमला करने के लिए होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

बोइंग एएच-64 अपाचे

इजरायली एयरफोर्स के बोइंग एएच-64 अपाचे हेलिकॉप्टर है। यह जमीन पर भारी बमबारी करने के काम आता है। फिलिस्तीन जैसे दुश्मन जिसके पास एयरफोर्स नहीं हो यह बहुत काम आता है।

Image credits: stockPhoto

इजराइली महिलाओं को हमास आतंकियों ने किया Nude,बोलते रहे Allah Hu Akbar

आग,धुआं-मौत..हमास पर इजराइल का पलटवार-देखें तबाही की तस्वीरें

इस रूसी न्यूक्लियर मिसाइल का US के पास नहीं जवाब, रेंज है 20 हजार KM

भूकंप की 10 बड़ी घटनाएं जिसमें मिनटों में गईं हजारों जानें, शहर तबाह