Hindi

इजराइली महिलाओं को हमास आतंकियों ने किया Nude,बोलते रहे Allah Hu Akbar

Hindi

हमास आतंकियों का हमला

हमास के दर्जनों आतंकवादियों ने गाजापट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ कर कई खतरनाक हमले किए हैं। इजरायल के इतिहास का सबसे खतरनाक हमलों में यह एक है।

Image credits: x
Hindi

महिलाओं की न्यूड परेड

हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायली महिलाओं को पकड़ लिया और इस्लामिक नारे 'अल्लाह हू अकबर' के नारों के बीच उनकी न्यूड परेड कराई। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए।

Image credits: x
Hindi

आतंकियों ने दागे हजारों रॉकेट

गाजापट्टी से इजरायली क्षेत्र में 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने सबसे खतरनाक हमला किया। यह इजरायली इतिहास का सबसे खराब हमला रहा है। हमास ने शनिवार को पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे।

Image credits: x
Hindi

हमास की दरिंदगी दिखी

हमास के आतंकवादियों ने हमले के दौरान कई इजरायली नागरिकों और रक्षा कर्मियों को पकड़ लिया और उन्हें गाजा पट्टी में ले गए हैं। घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

महिलाओं की न्यूड परेड

एक वीडियो में महिला को जबरदस्ती जीप में डालते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं। जीप में और उसके आसपास सभी आतंकवादी 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे थे। असहाय इजराइली महिला उनके कैद में रही।

Image credits: x
Hindi

इजराइल की जवाबी कार्रवाई

हमले के बाद इजराइल प्रतिक्रिया देते हुए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स शुरू कर दिया है। हमास के ठिकानों पर इजराइल के फाइटर प्लेन बम बरसा रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

इजराइल ने दी चेतावनी

इस हमले के बाद इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि इस हमले के पीछे हमास का हाथ है और उन्होंने इजराइली क्षेत्र में घुसपैठ भी की है। इसका अंजाम हमास को भुगतना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

समुद्र-जमीन से किया हमला

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पैराग्लाइडर, समुद्र और जमीन के माध्यम से जमीनी हमला किया गया है। अभी हम लड़ रहे हैं। गाजा पट्टी के कुछ स्थानों पर सेनाएं जमीन पर लड़ रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में इमरजेंसी घोषित

इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर ने पूरे इजराइल में इमरजेंसी घोषित कर दी है। फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजराइल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

Image credits: x

आग,धुआं-मौत..हमास पर इजराइल का पलटवार-देखें तबाही की तस्वीरें

इस रूसी न्यूक्लियर मिसाइल का US के पास नहीं जवाब, रेंज है 20 हजार KM

भूकंप की 10 बड़ी घटनाएं जिसमें मिनटों में गईं हजारों जानें, शहर तबाह

देखें पाकिस्तान में सुसाइड ब्लास्ट की खौफनाक तस्वीरें, लाशों का अंबार