Hindi

PAK सुसाइड ब्लास्ट की खौफनाक तस्वीरें, लाशों का अंबार, डराने वाला मंजर

Hindi

पाकिस्तान में सुसाइड ब्लास्ट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुसाइड ब्लास्ट हुआ है, इसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। वे लोग स्थानीय मस्जिद में ईद-ए-मिलाद जुलूस में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे।

Image credits: x
Hindi

पाक सुसाइड ब्लास्ट में मौतें

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए सुसाइड ब्लास्ट में 55 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Image credits: x
Hindi

कार के पास हुआ विस्फोट

पाकिस्तान के अधिकारियों की मानें तो यह ब्लास्ट मस्जिद के पास खड़ी एक कार के आसपास हुआ। उस दौरान वहां काफी भीड़ जमा थी। सभी लोग धमाके की चपेट में आ गए।

Image credits: x
Hindi

चारों ओर बिछी लाशें

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया कि किस तरह से ब्लास्ट के बाद वहां लाशें ही लाशें बिछ गईं। काफी देर बाद लोग जमा हुए और घायलों को निकालने का काम शुरू किया गया।

Image credits: x
Hindi

हॉस्पिटल में लाशों का अंबार

सोशल मीडिया पर एक हॉस्पिटल का वीडियो वायरल है, जिसमें वार्ड के भीतर लाशें ही लाशें दिख रहीं। परिजनों अपनों को पहचानने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए।

Image credits: x
Hindi

घायलों को कराची भेजेंगे

स्थानीय अधिकारियों की मानें तो फिलहाल घायलों का लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया है लेकिन जिनकी हालत गंभीर होगी, उन्हें तत्काल कराची के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।

Image credits: x
Hindi

बलूचिस्तान में 3 दिन का शोक

भीषण धमाके के बाद बलूचिस्तान के चीफ मिनिस्टर ने पूरे प्रांत में 3 दिनों के शोक का ऐलान किया है। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में सिक्योरिटी को हाई अलर्ट किया गया है।

Image credits: x
Hindi

टीटीपी ने नहीं ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है।

Image credits: x

10 Facts: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा, रहते हैं 3.82 करोड़ लोग

कौन है ये सबसे सेक्सी साइंटिस्ट? मगरमच्छ निलग चुके अजगर को काट डाला

16 साल की उम्र में टीचर को दिल दे बैठे ये राष्ट्रपति, दिलचस्प लवस्टोरी

Morocco Earthquake:120 साल बाद भयंकर तबाही, वायरल हुईं खौफनाक PICS