Hindi

Morocco Earthquake:120 साल बाद भयंकर तबाही, वायरल हुईं खौफनाक PICS

Hindi

मोरक्को में कब आया 6.8 तीव्रता का भूकंप?

मोरक्को में भारतीय समयानुसार तड़के 3.41 बजे भूकंप आया, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण(USGS) के मुताबिक, उत्तरी अफ्रीका में 120 साल के इतिहास में ऐसा शक्तिशाली भूकंप आया है

Image credits: @AfricaViewFacts
Hindi

मोरक्को में किस शहर में सबसे अधिक तबाही?

भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश शहर से 70 किमी दूर था, भूकंप का सबसे अधिक असर मराकेश से करीब 350 किमी दूर राजधानी रबात में भी महसूस हुआ

Image credits: @AfricaViewFacts
Hindi

मोरक्को में भूकंप में कितने लोगों की मौत?

मोरक्को में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों का फिलहाल आंकड़ा 850 के करीब बताया गया है, हालांकि यह संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है

Image credits: @dialy_novelty
Hindi

मोरक्को में ऊंची-ऊंची इमारतें ताश के पत्तों से ढह गईं

मराकेश के निवासियों ने मीडिया को बताया कि भूकंप के कारण पुरानी और ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं

Image credits: @fastnewsnet
Hindi

भूकंप से घर छोड़कर भागे लोग कांपते रहे

भूकंप के बाद लोग जैसी हालत में थे, वैसे घरों से भाग निकले, वे सड़कों पर खड़े होकर सलामती की दुआ करते हुए कांप रहे थे

Image credits: @neabdulrasheed
Hindi

मराकेश में भयंकर तबाही के मंजर

भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित मराकेश में हर तरफ मलबे के ढेर दिखाई दे रहे हैं, रेस्क्यू टीम लगातार मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी है

Image credits: @algertani_rami/algertani_rami
Hindi

मोरक्को ने दिला दी तुर्की भूकंप की याद

मोरक्को ने तुर्की में फरवरी, 2023 में आए भूकंप की याद दिल दी, तुर्की भूकंप में 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी, भूकंप की तीव्रता 7.8 थी

Image credits: @amaassoune_
Hindi

मोरक्को भूकंप के बारे में यह भी जानिए

भूकंप का केंद्र माराकेश से लगभग 43.5 मील दक्षिण में एटलस पर्वत में था, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 11 मील नीचे था, मोरक्को की भूकंपीय एजेंसी ने इसे 5 मील नीचे बताया है

Image credits: @iamAkramPRO
Hindi

मोरक्को भूकंप पर PM मोदी ने दु:ख जताया

मोरक्को भूकंप पर PM मोदी ने दु:ख जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है

Image credits: @AfricaViewFacts

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की आग में 70 से ज्यादा की मौत, फ्लैट बने कब्रगाह

10 तस्वीरों में देखें ग्रीस में पीएम मोदी का कैसे हुआ स्वागत

कौन था प्रिगोझिन, पुतिन से विद्रोह के 60 दिन बाद प्लेन क्रैश में मौत

ट्राइबल डांस और भारत माता की जय के साथ वेलकम पीएम मोदी