प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर ग्रीस पहुंचे। राजधानी एथेंस में उनका भव्य स्वागत किया गया।
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद नरेंद्र मोदी ग्रीस पहुंचे।
ग्रीस की राजधानी एथेंस से एयरपोर्ट का नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। उनके सम्मान में रेड कारपेट बिछाया गया।
एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी ग्रांडे ब्रेटेन होटल पहुंचे। होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी भारतीय उनका स्वागत के लिए जुटे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए लोग तिरंगा झंडा और पोस्टर लिए हुए थे। कुछ लोग चंद्रयान-3 की तस्वीर लेकर आए थे।
होटल से बाहर जुटे सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम के स्वागत में ढोल-नगारे बजाए गए।
पीएम मोदी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। वह स्वागत करने आए लोगों के पास गए। उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत की।
बड़ी संख्या में बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी को देखने आए थे। उन्होंने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
ग्रीस में बसे सिख समुदाय के लोगों ने नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम ने भी उनसे बातचीत की।
ग्रीस में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम ने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।