दक्षिण अफ्रीका के जोहांगबर्ग शहर में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आस से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में करीब 40 लोग बुरी तरह से झुलस चुके हैं।
जोहांसबर्ग की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में यह आग बुधवार-गुरूवार की रात करीब 1.30 बजे लगी। जब बिल्डिंग में रहने वाले ज्यादातर लोग आराम से सो रहे थे। आग से ज्यादा मौतों का कारण यही है।
जोहांसबर्ग की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में इतने बड़े पैमाने पर आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हादसा आखिरकार कैसे हुआ। कोई कारण सामने नहीं आया है।
जोहांसबर्ग में इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी रॉबर्ट मुलाउद्दी ने कहा है कि कई लोगों को ईलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से काम कर रही हैं। कहा कि रेस्क्यू ऑरेशन चलाया गया।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जोहांसबर्ग की घटना के बाद करीब 200 लोग बेघर हो गए हैं। उन परिवारों के सामने अब जीविकोपार्जन की समस्या भी खड़ी हो चुकी है।
स्थानीय अधिकारियों की मानें तो इस घटना के बाद करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कईयों की हालत काफी खराब है। इनमें से कई मौत हो सकती है।
जोहांसबर्ग की बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली टीम ने आसपास जमा हुए लोगों को बिल्डिंग से दूर भेजने का काम किया क्योंकि यह बिल्डिंग किसी भी वक्त कोलैप्स कर सकती है।